डीएसबी परिसर नैनीताल में भारत के संविधान दिवस पर दिलाई गई शपथ

ख़बर शेयर करें

राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ, कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल तथा नेहरू जिला युवा कल्याण ,नैनीताल के द्वारा आयोजित तथा शोध एवम प्रसार, कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, डी एस बी परिसर नैनीताल, केयूआईआईसी तथा वाणिज्य विभाग डी एस बी परिसर नैनीताल के सहयोग से सविधान दिवस का आयोजन किया गया। सेमिनार हाॅल,ऑल्ड आटर्स,डी0,स0बी0परिसर,नैनीताल में संविधान दिवस बनाया गया कार्यक्रम के प्रारंम्भ डाॅ0विजय कुमार समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ, कुमाऊँ विश्वविद्यालय,नैनीताल द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत , एवं अभिनन्दन किया गया। श्रीमति डाॅल्वी तेवतिया जिला युवा कल्याण अधिकारी नैनीताल ने कार्यक्रम का प्रारूप प्रस्तुत किया तथा संविधान दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के वक्ता के रूप में उपस्थित प्रो0ललित तिवारी,निदेशक शोध एवं प्रसार कुमाऊँ विश्वविद्यालय,नैनीताल ने संविधान दिवस की सभी को बधाई देते हुए
भारत के संविधान पर विस्तार से चर्चा की उन्होने कहां कि भारत का संविधान अन्य देशों की तुलना में अनुठा है यह आम व्यक्ति को भी एकसमान रूप से अधिकार देने वाला है, भारत में एक नागरिकता को मान्यता देने वाला है। उन्होने कहा भारत का संविधान समाजिक तथा आर्थिक शक्तियां प्रदान करने के साथ साथ मजबूत लोकतंत्र का अधार है। डाॅ0दीपाक्षी जोशी विभागाध्यक्ष डाॅ0राजेन्द्र प्रसाद विधि संस्थान, कुमाऊँ विश्वविद्यालय,नैनीताल ने सविधान दिवस की बधाई देते हुए कहा कि भारत के संविधान तथा उसके अनुच्छेदों मेें एमेंडमेंड के कारण जनमानस को अधिकार मिले हैं जहा महिला सशक्तिकरण और प्रभावी हुआ है शिक्षा का अधिकार से सभी को गुणवत्ता प्राप्त शिक्षा का अधिकार मिला हैं। उन्होने हाल ही में हुए कुछ अनुच्छेदों के संशोधन पर प्रकाश डालते हुए धारा 370 तथा साबरमती मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर चर्चा की। उन्होनें सभी उपस्थित लोगों को संविधान के मुख्य पहलुओं की शपथ दिलाई। मोहित कुमार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल से उपस्थित ने सवंधिान दिवस के अवसर पर संविधान में दी गयी शक्तियों तथा दायित्वों पर प्रकाश डालते हुए, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल द्वारा दी जा रही सहायता का उल्लेख किया। कार्यक्रम के अन्त में डाॅ0ललित मोहन कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डी0एस0बी0 परिसर,नैनीताल ने सभी अतिथियों तथा विधार्थियों का आभार व्यक्त करतें हुए सविधान दिवस की बधाई दी। कार्यक्रम में सभी वक्ताओं तथा अतिथियों को श्रीमति डाॅल्वी तेवतियां द्वारा नेहरू युवा केन्द्र नैनीताल का मोमंटों देकर आभार व्यक्त किया तथा सभी प्रतिभागियों को नेहरू युवा केन्द्र नैनीताल द्वारा प्रमाण
पत्र भी वितरित किये । इस अवसर पर डाॅ0दीपक कुमार , प्रभारी राष्ट्रीय सेवा योजना डी0एस0बी0 परिसर,नैनीताल,डाॅ0ममता जोशी, डाॅ0मनोज पाण्डे, डाॅ0जीवन उपाध्याय, डाॅ0 सारिका वर्मा, डाॅ0अंकिता आर्या, डाॅ0 पूजा जोशी, आस्था अधिकारी ,पंकज भटट,मीनू जोशी, स्वाती जोशी, मोहित पंत , कुंदन तथा अजय कुमार उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page