लेटेंट टी०बी० इन्फेक्शन के असर से होने से टी०बी० रोग होने से बचाव करने हेतु एक सी०एम०ई० का किया गया आयोजन

ख़बर शेयर करें

आज दिनांक 25 नवंबर 2022 को प्रोजेक्ट जनपद नैनीताल के तत्वाधान में Hotel Blue Sapphire Country Side रामपुर रोड हल्द्वानी में लेटेंट टी०बी० इन्फेक्शन के असर से होने से टी०बी० रोग होने से बचाव करने हेतु एक सी०एम०ई० का आयोजन किया गया जिसमें आई०एम०ए० हल्द्वानी के निजी चिकित्सकों व राजकीय चिकित्सकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। डॉ अंशुल केडिया जी द्वारा JEET2.0 लेटेंट टी०बी० इन्फेक्शन बचाव व इलाज हेतु विस्तार से जानकारी दी। JEET2.0 के डिस्ट्रिक्ट लीड श्री पंकज जोशी द्वारा जनपद में कार्यक्रम में अब तक कि उपलब्धियों में बताया के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि नैनीताल जनपद में अभी तक 1562 टी बी सँक्रमित व्यक्तियों के घरों में रोगियों के परिवार के 5112 व्यक्तियों को कीमोप्रोफायलसिस औषधि का उपचार दिया गया। ऐसे व्यक्तियों की एक्स रे जांच करवाई गई है कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल डॉक्टर भागीरथी जोशी द्वारा की गई , जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा राजकीय चिकित्सालय व निजी चिकित्सालय के चिकित्सकों के द्वारा दिये जा रहे सहयोग व कार्य miलब्धि बताई] उन्होंने बताया कि समेकित प्रयासों से सामाजिक जनजागरूकता की जा सकती है CME में जनपद के आई०एम०ए० के डा अंशुल केडिया द्वारा टी०बी०की जांच व पहचान के बारे में विस्तार से बताया उन्होंने चिकित्सको को वर्तमान शोध व विविध स्वस्थ संगठन की नियमावली से सभा को अवगत कराया।
IMA प्रेजिडेंट डॉ भंडारी व महासचिव डॉ संजय सिंह ने सभी चिकित्सा इकाइयों को TPT अपनी दिनचर्या मैं क्रियावहन किये जाने का निवेदन किया।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर भागीरथी जोशी सहायक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रश्मि पंत वरिष्ठ जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ राजेश ढकरियाल, जीत प्रोजेक्ट से स्टेट लीड डॉक्टर सुबोध चंद्र एन०टी०ई०पी० नैनीताल से अजय भट्ट, प्रमोद भट्ट श्री पारस साह व निजी चिकित्सालयों के चिकित्सक उपस्थित रहे। s

Ad Ad

You cannot copy content of this page