विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में हुई छोटी से छोटी गलती पर भी सम्बन्धितों के खिलाफ होगी कार्यवाही-डीएम
रूद्रपुर – विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में छोटी से छोटी गलती पर भी सम्बन्धितों के खिलाफ तुरन्त कार्यवाही अमल में लायी जायेगीा। यह निर्देश जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी युगल किशोर पन्त ने डाॅ.एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में निर्वाचन कार्यों की समीक्षा करते हुए दिये।
उन्होंने बैठक में अनुपस्थित पाये जाने पर गन्ना विकास निरीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने बीएसएनएल के अधिकारियों को निर्वाचन कन्ट्रोल रूम तथा मतगणना स्थल पर नेट कनैक्टिविटी बढ़ाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण ढंग से समयबद्धता के साथ सम्पन्न कराने के लिए सभी अधिकारी एवं कर्मचारी सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन पूरी कुशलता से करना सुनिश्चित करें। उन्होंने पोलिंग पार्टियों के प्रशिक्षण हेतु रोस्टर बनाने, कार्मिकों का डाटा फीड करने, आवागमन हेतु वाहनों की व्यवस्था करने, प्रशिक्षण कार्यक्रमों के दौरान गुणवत्तायुक्त भोजन की व्यवस्था करने व भोजन की टेस्टिंग करने, पोस्टल बैलेट पेपर, सीविजिल एप, आदर्श आचार संहिता के अनुपालन, कम्यूनिकेशन प्लान, निर्वाचन कन्ट्रोल रूम, बैरिकेटिंग आदि व्यवस्थाऐं सही रखने हेतु महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाई, एमएनए विशाल मिश्रा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी ललित नरायाण मिश्र, अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, अधिशासी निदेशक आरडी पालीवाल, परियोजना निदेशक हिमांशु जोशी, जिला विकास अधिकारी डाॅ.महेश कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी तेजबल सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.सुनीता चुफाल रतूड़ी आदि उपस्थित थे।