ब्लॉक प्रमुख आनंदी देवी बुधानी ने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ सरिता आर्या को दिया समर्थन


नैनीताल: भाजपा प्रत्याशी सरिता आर्या ने शनिवार 29 जनवरी को बेतालघाट में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करने के पश्चात वंहा की ब्लॉक प्रमुख आनंदी देवी बुधानी ने लगभग सात दर्जन कार्यकर्ताओं के साथ सरिता आर्या को समर्थन दिया। इस अवसर पर आर्या ने कहा कि अपने विधायक कार्यकाल के दौरान बेतालघाट क्षेत्र में किए विकास कार्यों का प्रतिफल इस चुनाव में मिल रहा है। ब्लॉक प्रमुख आनंदी देवी बुधानी ने कहा कि सरिता आर्या को जिताने के लिए वह कोई कोर कसर नही छोड़ेगी। इसके बाद आर्या ने क्षेत्र के लोगों के साथ जनसंपर्क किया और वादा किया कि विधायक बनी तो इस क्षेत्र का विकास की राह में आगे ले जायेगी। ओढ़ा पासकोर्ट, तल्ली पाली, मल्ली पाली, हरीनगर, ऊंचाकोट, तिवारी गाउ व बेतालघाट बाजार क्षेत्र में लोगों से संपर्क किया और उनकी समस्याओं से अवगत हुई। जनसंपर्क के दौरान उनके साथ जिलामंत्री हरीश भट्ट, मंडल अध्यक्ष प्रताप बोरा, पूर्व दर्जा मंत्री शांति मेहरा समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 वॉट्स्ऐप पर समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक-फॉलो करें
👉 हमारे मोबाइल न० 7017197436 को अपने ग्रुप में जोड़ कर आप भी पा सकते है ताज़ा खबरों का लाभ
👉 विज्ञापन लगवाने के लिए संपर्क करें

समाचार UK उत्तराखंड तथा देश विदेश की ताज़ा खबरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है जो ख़बरों को जन-जन तक प्रसारित करने का प्रयासबद्ध है।