बेतालघाट में सरिता ने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन कर पहाड़ी बोली में संबोधित कर जीता लोगो का दिल

ख़बर शेयर करें

अनुसूचित जाति महिला का भाजपा का किया सम्मान।

बेतालघाट । बेतालघाट पहुची सरिता आर्य ने यहां शनिवार को चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करने के साथ ही छेत्र के हरिनगर ओड़ाबास्कोट उचाकोट रतोड़ा मल्ली पाली आमेल जाकर प्रचार कर भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील करी कहा कि आज एक अनुसूचित जाति की महिला को भाजपा ने सम्मान दिया है कहा कि आज बेतालघाट के लोग इतिहास रचने जा रहे है कहा कि उनको छेत्र के लोगो ने बेटी की तरह प्यार दिया है कार्यकर्ताओ का प्यार पाकर वह भाव विभोर है
मंडल अध्य्क्ष प्रताप बोरा ब्लॉक प्रमुख आनंदी बधानी राजू जैड़ा मनोज पडालिया दलीप नेगी तारा भंडारी विशन जंतवाल आनंद रावत माधव सिंह बोरा विजय कुमार भुवन नेगी रोहित तिवारी राम सिंह बोरा प्रेम महाराज बहादुर सिंह नेगी मदन नाथ गोस्वामी वीरेंद्र सिंह राधा बोरा ग्राम प्रधान नींमा खुल्बे ऋतु तिवारी अनिता बोरा शानू डोरबी ज्योति बोरा चित्रा जैड़ा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बेतालघाट की ब्लॉक प्रमुख समर्थको सहित भाजपा में शामिल।

बेतालघाट। छेत्र की ब्लॉक प्रमुख आनंदी बधानी अपनेे समर्थक सहित शनिवार को भाजपा में शामिल हो प्रत्याशी सरिता आर्य को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा करी पार्टी की सदस्यता लेते हुवे कहा कि भाजपा ही बेतालघाट छेत्र का विकास कर सकती है एक महिला प्रत्याशी देकर भाजपा ने महिलाओ का सम्मान किया है कहा कि अब वे आसानी से अपनी बात व परेशानी महिला के सामने रख सकते है कहा कि उनके पिता एक स्वतंत्रता सेनानी थे जिसकी वजह से उनमें राष्ट्र भक्ति की भावना कूट कूट के भरी है आज व भाजपा की पर

You cannot copy content of this page