(बड़ी खबर):- जनपद नैनीताल में 2 करोड़, 12 लाख की नगदी,शराब,ड्रग एवं अन्य बहुमूल्य धातु की गई जब्त- नोडल अधिकारी मीडिया

ख़बर शेयर करें
  नोडल अधिकारी मीडिया विशाल मिश्रा ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए चुनाव ड्यूटी में लगी विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 14 अपै्रल तक जनपद में लगभग 2 करोड 12 लाख की नगदी,शराब,ड्रग एवं बहुमूल्य धातु जब्त की गई। जिसमें  नगद धनराशि 47 लाख, अवैध शराब 49 लाख तथा ड्रग्स/मादक पदार्थ 78 लाख रूपये तथा बहुमूल्य धातुएं 37 लाख तथा 0.2 लाख की अन्य सामग्री जब्त की गई। उन्होंने कहा विभिन्न प्रवर्तन एजेसिंयों द्वारा आगे भी कार्यवाही तेजी से की जायेगी।   
    लोक सभा सामान्य निर्वाचन चुनाव की घोषणा के बाद 14 अपै्रल तक जनपद के सभी विधानसभाओं में सीविजिल (बटप्ळप्स्) शिकायत एप के माध्यम से 646 शिकायतें लोगों द्वारा की गई जिसमें से 631 शिकायतों का निस्तारण किया गया। 
  नोडल अधिकारी मीडिया श्री मिश्रा ने बताया कि जनपद में बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाताओं के प्रथम चरण एवं द्वितीय चरण समाप्त होने पर जनपद के सभी विधान सभाओं के 1556 मतदाताओं में से 1459 मतदाताओं द्वारा पोस्टल बैलेट से वोट किया जो लगभग 93.7 प्रतिशत है। 
उन्होंने बताया कि चुनाव ड्यूटी में लगे सभी विधानसभाओं के कार्मिकों द्वारा 14 अपै्रल तक 1189 कार्मिकों ने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है। उन्होंने बताया कि विधान सभा लालकुआं के 147, भीमताल के 57,नैनीताल के 137,हल्द्वानी के 130, कालाढूगी के 333 तथा विधान सभा रामनगर के 385 कार्मिकों द्वारा मतदान किया गया। यह प्रक्रिया 17 अपै्रल तक गतिमान है।

You cannot copy content of this page