मतदान को बचे हैं कुछ ही दिन शेष, कोई मतदाता भूल न जाना दिन यह विशेष

ख़बर शेयर करें

लोक सभा सामान्य निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान हेतु स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मतदाताओं को मतदान के प्रति किया गया जागरूक तथा मतदान करने की अपील की

19 अप्रैल 2024 को होने वाले लोकसभा चुनाव के मध्यनज़र मतदान के प्रति मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सोमवार को जनपद में भारत निर्वाचन आयोग के स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें elc के माध्यम से मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक करने के साथ ही अन्य को भी मतदान के लिए प्रेरित करने की अपील की गई।
जिला मुख्यालय में मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह ने मतदाता जागरूकता रैली को राजकीय इंटर कॉलेज मैदान से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली में शामिल सभी छात्र छात्राओं ने हाथों में मतदाता जागरूकता से संबंधित तख्तियां, बैनर द्वारा लोगों को मतदान के प्रति नारे लगाकर जागरूक किया साथ ही अपील कि की शत-प्रतिशत मतदान से ही योग्य जनप्रतिनिधि का चुनाव हो सकता है।
इसके अतिरिक्त जनपद के समस्त तहसीलों के विभिन्न क्षेत्रों में भी रैली के माध्यम से नारे लगाते हुए लोगों को जागरूक किया गया।
सोमवार को जनपद के विभिन्न महाविद्यालयों,विद्यालयों आदि क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। जिला मुख्यालय में मतदाता जागरूकता रैली जीआइसी से प्रारंभ होकर स्टेशन रोड में सम्पन्न हुई।

You cannot copy content of this page