(बड़ी खबर):- नैनीताल व आसपास के जंगलों में लगी भीषण आग, सरकार ने एयरफोर्स के एमआई 17 हेलीकॉप्टर भेजे, देखिये यह वीडियो

ख़बर शेयर करें

नैनीताल- नैनीताल व आसपास के जंगलों में लगी भीषण आग पर काबू पाने के लिए सरकार ने एयरफोर्स के एमआई 17 हेलीकॉप्टर लगा दिया है। आज सुबह से शुरू हुए इस मिशन में हैलीकॉप्टर ने भीमताल झील से पानी भरकर पाइंस क्षेत्र में आग बुझाई। नैनीताल क्षेत्र से लगे पाइंस, भूमियाधार, ज्योलीकोट, नारायणनगर, भवाली, रामगढ़, मुक्तेश्वर आदि के जंगल इन दिनों बुरी तरह से जल रहे हैं। माना जा रहा है की इस वर्ष वर्षा न के बराबर होने के कारण सूखे जंगल जगह-जगह जल रहे हैं, जिस पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग और वन विभाग की टीम जुटी हुई है, जंगलों में लगी आग पर हवा से काबू पाने के लिए एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर की मदद ली जा रही है । शुक्रवार शाम एक एमआई 17 हेलीकॉप्टर नैनीताल पहुंचा। आज सुबह हवा और पानी की व्यवस्था देखने के बाद लगभग 7 बजे हैलीकॉप्टर ने भीमताल झील से बकेट में पानी भरकर मिशन पर निकल गया। हैलीकॉप्टर से यह मिशन वर्तमान में जारी है। उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि पाइंस से लेकर लड़ियाकांटा के जंगलों में आग अनियंत्रित रूप से बढ़ रही है, जिसे बुझाने के लिए हैलीकॉप्टर को भेजा गया है। हेलीकॉप्टर मिशन के दौरान शनिवार को भीमताल व नैनीताल में नौकायन भी बंद रखा। जब तक आग पर काबू नहीं पाया जाता।

You cannot copy content of this page