(बड़ी खबर):- लोकतंत्र के महापर्व पर तीन पीढ़ियों ने किया मतदान, लोगों से की अपील देखिये वीडियो ?
चम्पावत. लोकतंत्र के महापर्व में लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अंतर्गत जनपद के गाँव पाटन पाटनी के पंचायतघर में मतदाताओं की सुविधा हेतु निर्वाचन आयोग ने एक नया मतदान केंद्र बनाया है। इस नये बूथ का उद्घाटन बुजुर्ग मतदाता बसंती देवी पाण्डेय ने सबसे पहला मतदान कर प्रारंभ किया। इस अवसर पर उनके पुत्र भगवत प्रसाद पाण्डेय, पौत्र शशांक पाण्डेय ने भी मतदान किया। तीन पीढ़ियों के एक साथ मतदान किये जाने पर उक्त मतदान केंद्र में उपस्थित अन्य मतदाताओं और मतदानकर्मिकों ने सराहना की।