Big news- तल्लीताल में मचा हड़कम जब पहुंचे कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत

ख़बर शेयर करें


नैनीताल – आयुक्त कुमाऊँ दीपक रावत ने बुद्ववार को शाम 04 बजे के लगभ अचानक नैनीताल के तल्लीताल बस अड्डे पहुंचकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया कि बस अड्डे मे प्राधिकरण नैनीताल द्वारा शौचालय बनाया गया था और संचालन के लिए बायोटैेक कम्पनी को दिया था। परिवहन विभाग के इंर्चाज पूरन सिंह मेहरा की मिली भगत से शौचालय को कमरे में बदला गया और पर्यटकांे को प्रतिदिन तीन हजार के हिसाब से किराये पर दिया होना पाया गया। शौचालय में 06 पुरुष यूरिनल व 01 महिला टॉयलेट था जिसे तोड़कर कमरे में तब्दील कर किराए पर चलाया जा रहा है। मामले की गम्भीरता को देखते हुए आयुक्त ने आरएम परिवहन एवं सचिव विकास प्राधिकरण का जवाब तलब किया है और कमरे को तोड़कर पुनः शौचालय बनाने के निर्देश दिए।

You cannot copy content of this page