ब्लॉक स्तरीय गणित विज्ञान मेला, धौलाखेड़ा में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

ख़बर शेयर करें

भानु, अंश, सुमित सहित दो दर्जन बाल वैज्ञानिक सम्मानित

हल्द्वानी के उप शिक्षा अधिकारी अंशुल बिष्ट के मार्गदर्शन में ब्लॉक संसाधन केंद्र धौलाखेड़ा में ब्लॉक स्तरीय गणित एवं विज्ञान मेला संपन्न हुआ।
आयोजन में संकुल प्रभारी मनोज बर्सिलिया, देवेन्द्र सिंह बिष्ट, मदन बर्थवाल, मनीषा जोशी, ललित धपोला, विकास जायसवाल, मोहन सिंह, डा हिमांशु पांडे आदि द्वारा योगदान दिया गया।
जबकि विभिन्न प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में शकील अहमद, निर्मला उपाध्याय, डाक्टर रेखा, आशीष बिष्ट, गीता पंत, माहेश्वरी बिष्ट, ममता मुरारी, स्नेहा शाह, टीना धर्मशक्तू, उमा कार्की, रेखा उप्रेती, मंजू पंत आदि द्वारा सराहनीय योगदान दिया गया।
विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को उप शिक्षा अधिकारी अंशुल बिष्ट एवं अन्य शिक्षकों द्वारा सम्मानित किया गया। संचालन आशीष बिष्ट एवं ममता मुरारी द्वारा किया गया।
👉परिणाम इस प्रकार रहे
गणित माडल एवं चार्ट प्रतियोगिता में राo बाo ईo काo धौलाखेड़ा की भानु भट्ट ने प्रथम, अoउo राo ईo काo हल्दूचौड़ के अंश सक्सेना ने द्वितीय एवं राo प्राo विo कमलुवागाजा के सुमित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया,
जबकि गणित क्विज प्रतियोगिता के प्राथमिक वर्ग में चैतन्य प्रथम स्थान पर और नितिन द्वितीय स्थान पर रहे जबकि अरशिल और भावेश को तृतीय पुरूस्कार मिला। जूनियर वर्ग के गणित क्विज में भानु भट्ट, राकेश कुँवर और रविंदर मौर्य ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।

विज्ञान माडल प्रतियोगिता में प्रियंका, देव कुमार एवं विधि वर्मा ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। जबकि विज्ञान पोस्टर प्रतियोगिता में अंजलि पांडे, रुकय्या और भावना बिष्ट विजेता रहे।

स्लोगन प्रतियोगिता में गायत्री बिष्ट, सरस्वती और संजना राठौर ने, जबकि कहानी लेखन में शिवानी बिष्ट, अंजलि पांडे, सरिता तथा कविता लेखन में प्रियंका करायत, परी, संजना ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरूस्कार प्राप्त किया।
पुरूस्कार वितरण समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के प्रोत्साहन पर विभिन्न शिक्षकों एवं प्रतिभागी विद्यार्थियों ने अपने अनुभवों को भी साझा किया।

You cannot copy content of this page