कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.एन.के.जोशी द्वारा उच्च स्तर का शोध कार्य करने वाले प्राध्यापकों को किया जाएगा सम्मानित, पीएचडी में प्रवेश के लिए दूसरे दिन साक्षात्कार परीक्षा सफलतापूर्वक हुई सम्पन्न

ख़बर शेयर करें

पी एच डी में प्रवेश के लिए दूसरे दिन विभिन्न विषयों में साक्षात्कार परीक्षा सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। 5 मार्च दिन शनिवार को जैव प्रौद्योगिकी,वनस्पति विज्ञान ,वाणिज्य, कम्प्यूटर विज्ञान,अर्थशास्त्र,शिक्षाशास्त्र, अंग्रेज़ी,फॉरेस्ट्री एंड एनवायरनमेंट साइंस,भूगर्भ विज्ञान,इतिहास,लाइब्रेरी एंड इनफॉर्मेशन साइंस,गणित,फार्मास्यूटिकल साइंस,भौतिक विज्ञान,राजनीति विज्ञान तथा जनतुविज्ञान के 372 परीक्षार्थियों की साक्षात्कार हुए। कुमाऊं विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित पी.एच. डी. प्रवेश परीक्षा वर्ष 2021-22 में लिखित परीक्षा में योग्य पाए गए। अभ्यर्थियों की साक्षात्कार परीक्षा का आयोजन दिन शनिवार 5 मार्च को हर्मिटेज कैंपस, कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल में किया गया। कुलसचिव कुमाऊं विश्वविद्याल नैनीताल दिनेश चंद्रा ने साक्षात्कार का निरीक्षण किया साक्षात्कार परीक्षा में वाणिज्य संकाय के लिए परीक्षा में निदेशक डीआईसी प्रो संजय पंत निदेशक शोध प्रो ललित तिवारी संकायाध्यक्ष एवम विभागाध्यक्ष प्रो.अतुल जोशी , रिटायर्ड प्रो. एल एस बिष्ट, डॉ.विजय कुमार, डॉ.मनोज पांडे, डॉ.जीवन चन्द्र उपाध्याय तथा श्री नरेन्द्र ने सहयोग किया। प्रो. ए. बी.मेलकानी संकायाध्यक्ष विज्ञान संकाय, ,डॉ.नीलू लोधियाल, डॉ.सुषमा टम्टा, डॉ. आशीष तिवारी,प्रो.अर्चना साह नेगी, डॉ.गीता तिवारी, डॉ.हर्ष चौहान, डॉ.महेश आर्या , डॉ.अनिता कुमारी इत्यादि ने सहयोग किया। कला संकाय में परीक्षा के लिए संकायाध्यक्ष की भूमिका में प्रो. इन्दु पाठक के साथ ,प्रो.संजय घिल्डियाल ,प्रो. दिव्या उपाध्याय, , प्रो. सावित्री कैड़ा,प्रो. एस एस बर्गली, प्रो. वाई एस रावत,डॉ.प्रियंका रुवाली, डॉ.रीतेश साह, , डॉ. हरिप्रिया पाठक, श्री भगवत जोशी, डॉ.नवीन भगत, डॉ.अनिता सिंह , डॉ.अनिता जोशी, डॉ.फर्षवान, डॉ.आशुतोष भट्ट, इत्यादि ने सहयोग किया। प्रो. एल. एम.जोशी परिसर निदेशक डी एस बी परिसर नैनीताल परीक्षा के सम्पन्न होने तक उपस्थित रहे। लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों तथा साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर अंतिम वरीयता सूची जारी की जाएगी। 9 मार्च को उच्च स्तर का शोध कार्य करने वाले 41 प्राध्यापको को कुलपति कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल प्रो. एन.के.जोशी द्वारा सेमिनार हॉल डी एस बी परिसर नैनीताल में प्रातः 11 बजे सम्मानित किया जाएगा।

You cannot copy content of this page