आगामी सामान्य लोक सभा चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन कार्यो हेतु कक्षों का किया स्थलीय निरीक्षण, दिए यह निर्देश

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी – आगामी सामान्य लोक सभा चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर उपजिला निर्वाचन अधिकारी एफ0आर0 चौहान ने एम0बी0पी0जी0 काॅलेज हल्द्वानी में बनने वाले निर्वाचन कार्यो हेतु कक्षों का स्थलीय निरीक्षण किया।
उन्होंने कहा कि जनपद में सामान्य लोक सभा निर्वाचन सम्बन्धित सभी कार्य हल्द्वानी से ही संचालित होते है। निरीक्षण के दौरान उपजिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा स्टाॅग रूम, एमसीएमसी कक्ष, कन्ट्रोल रूम व अन्य कक्षों का जायजा लिया गया। उन्होंने कहा लोनिवि के अधिकारियों के साथ वार्ता कर निर्वाचन सम्बन्धित कार्यो को सुगमता पूर्वक सफल बनाने हेतु कक्षों का आवंटन एवं लेआउट हेतु स्थलीय निरीक्षण कर चुनाव कार्यालय को प्रस्तुत किया जायेगा। निरीक्षण दौरान प्राचार्य एनएस बनकोटी, उपजिलाधिकारी पारितोष वर्मा, किशन गिरी गोस्वामी, तुषार सैनी, तहसील द्वारा सचिन कुमार मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page