पहाड़ को प्रदूषण मुक्त करने की की मांग


नैनीताल के ग्राम सभा भूमियाधार के तोक खूपी में बड़े डांट के पास कुछ होटल व्यवसायियों के द्वारा कूड़ा फेंक कर गंदगी का अंबार लगाया जा रहा है। क्षेत्र के जनप्रतिनिधि प्रदीप त्यागी ने बताया कि भूमियाधार के पास बने कॉटेजो और होटल की गंदगी बहुत लंबे समय से नाले में फेंकी जा रही है। वही गांव के लोग पानी को पीने और जानवरों पालतू जानवरों उपयोग करते हैं। यह कूड़ा कचरा पाइंसनाला से बह कर गौला नदी में समा रहा है। उन्होंने बताया कि लंबे समय से क्षेत्र में बने होटल और काटेजों की गंदगी नाले में फेंकी जा रही है। जिससे तोक खूपी के ग्रामीणों में आक्रोश है। वही ग्रामीणों का कहना है कि अगर भविष्य में दोबारा इस प्रकार की गंदगी होटल कारोबारियों ने डॉट के पानी में फैलाई गई तो होटल कारोबारियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन और होटल कारोबारियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी l जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी होटल व्यापारियों की होगी। सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप त्यागी ने बताया कि अब ग्रामीण कूड़ा पाइंसनाला में फैंकने वालों की निगरानी करेंगे। मौके पर पाये जाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जायेगी। उन्होंने प्रशासन से भूमियाधार के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में गंदगी फैलाने वाले होटलों व काटेजों पर अंकुश लगा कर पहाड़ को प्रदूषण मुक्त करने की मांग की है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 वॉट्स्ऐप पर समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक-फॉलो करें
👉 हमारे मोबाइल न० 9410965622 को अपने ग्रुप में जोड़ कर आप भी पा सकते है ताज़ा खबरों का लाभ
👉 विज्ञापन लगवाने के लिए संपर्क करें

समाचार UK उत्तराखंड तथा देश विदेश की ताज़ा खबरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है जो ख़बरों को जन-जन तक प्रसारित करने का प्रयासबद्ध है।