नैनीताल में 27 वाहन चालकों के विरुद्ध की गई चालानी कार्रवाई

ख़बर शेयर करें


बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने हेतु डॉ. जगदीश चंद्र पुलिस अधीक्षक यातायात/अपराध नैनीताल द्वारा ओवरलोडिंग ओवरस्पीड, शराब पीकर वाहन चलाने वाले एवं खतरनाक तरीके से वाहन चलाकर दुर्घटना करने वाले वाहन चालको के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु यातायात पुलिस अधिकारी/कर्मचारी गणों को निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम मे 30 अगस्त को आदेश कुमार, यातायात निरीक्षक नैनीताल/रामनगर द्वारा सघन चेकिंग अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 27 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई। तथा शराब पीकर खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले एक ट्रक चालक को गिरफ्तार कर ट्रक को सीज किया गया है। चालानो में ओवरस्पीड 13,बिना हेलमेट 4,तीन सवारी-01, बिना डीएल-04, के चालान किये गए। यातायात नियमों का उल्लंघन 02 खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले 03 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई।

You cannot copy content of this page