सीएम ने घोड़ाखाल मंदिर,माँ नैनादेवी के साथ माँ पाषाण देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश के सुख समृद्धि के लिये मांगा आशीर्वाद
नैनीताल- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार सुबह नैनीताल पहुंच कर भवाली के घोड़ाखाल स्थित गोल्ज्यू मंदिर,माँ नैनादेवी व माँ पाषाण देवी मंदिर भगवान से आशीर्वाद मांगा मंदिर प्रांगण पहुचे। मुख्यमंत्री ने मंदिर में पाठ करने के साथ ही प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना करी। श्री धामी अपने अत्यंत गोपनिय व निजी दौरे पर पहुचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यहां कुछ एक कार्यकर्ताओ से मुलाकात कर राजनैतिक फीड बैक भी लिया मंदिर गेट पर पहुचे स्थानीय दुकानदारों ने मुख्यमंत्री से सड़क मार्ग दुरुस्त करने की मांग करी मुख्यमंत्री करीब घंटाभर मंदिर परिसर में रहे इनसे पहले वह सड़क मार्ग से ही हल्द्वानी से वाया भीमताल कार द्वारा मंदिर पहुचे यहां से वह नैनीताल को रवाना हो गये यहां पुजारी गौरव जोशी पूर्व विधायक सरिता आर्य विधानसभा प्रभारी भावना मेहरा मीना बिष्ट दिनेश सांगुड़ी शिवांशू जोशी प्रकाश आर्य सुनील कुमार नंद किशोर पांडेय जुगल मठपाल बालम मेहरा पूरन जोशी लवेंद्र क्वीरा आशु चंदोला धीरज पढालनी आदि मौजूद रहे।