कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल के वाणिज्य संकाय शिक्षा सत्र 2021- 22 के लिए प्रवेश/शोध व सेमिनार/वेबिनार समितियों का हुआ गठन


वाणिज्य संकाय,डी0एस0बी0परिसर, कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल में शिक्षा सत्र 2021- 22 के लिए प्रवेश,शोध एवं सेमिनार/वेबिनार तथा समय -सारणी इत्यादि समितियां का गठन किया गया। बी0कॉम प्रथम सेमस्टर प्रवेश समिति में डॉ0विजय कुमार संयोजक, सुश्री निधि वर्मा सह-संयोजक डॉ0जीवन उपाध्याय सह-संयोजक, सुश्री अंकिता आर्या सह-संयोजक बी0कॉम तृतीय सेमस्टर में डॉ0ममता जोशी संयोजक, बी0कॉम पंचम सेमस्टर में सुश्री निधि वर्मा संयोजक, एम0कॉम0प्रथम सेमस्टर में डॉॅॅ0आरती पंत संयोजक, एम0कॉम0तृतीय सेमस्टर में डॉ0जीवन उपाध्याय संयोजक, बी0कॉम(आनर्स) प्रथम सेमस्टर में डॉ0हिमानी जलाल संयोजक तथा डॉ0मनोज पांडे सह-संयोजक, बी0कॉम(आनर्स) तृतीय सेमस्टर में डॉ0मनोज पांडे, संयोजक , बी0कॉम(आनर्स) पंचम सेमस्टर सुश्री अंकिता आर्या संयोजक। समय-सारणी समिति में प्रो0बी0डी0कविदयाल, संयोजक तथा सुश्री निधि वर्मा सह-संयोजक। सेमिनार/ वर्कशॉप/वेबिनार आयोजन समिति में डॉ0आरती पंत संयोजक, डॉ0विजय कुमार सह-संयोजक, डॉ0ममता जोशी सह-संयोजक, सुश्री निधि वर्मा सह-संयोजक, डॉ0हिमानी जलाल सह-संयोजक तथा नैक तैयारी समिति में डॉ0विजय कुमार संयोजक, डॉ0ममता जोशी, सह-संयोजक, सुश्री निधि वर्मा सह-संयोजक, डॉ0हिमानी जलाल सह-संयोजक, डॉ0मनोज पांडे सह-संयोजक, डॉ0जीवन उपाध्याय,सह-संयोजक,सुश्री अंकिता आर्या सह-संयोजक । विभागीय बैठक प्रो0 अतुल जोशी विभागाध्यक्ष एवं संकायाध्यक्ष, प्रो0बी0डी0कविदयाल , डॉ0आरती पंत, डॉ0विजय कुमार, ,डॉ0ममता जोशी, सुश्री निधि वर्मा, डॉ0हिमानी जलाल, डॉ0मनोज पांडे, डॉ0जीवन उपाध्याय तथा सुश्री अंकिता आर्या उपस्थित रहें।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 वॉट्स्ऐप पर समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक-फॉलो करें
👉 हमारे मोबाइल न० 9410965622 को अपने ग्रुप में जोड़ कर आप भी पा सकते है ताज़ा खबरों का लाभ
👉 विज्ञापन लगवाने के लिए संपर्क करें

समाचार UK उत्तराखंड तथा देश विदेश की ताज़ा खबरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है जो ख़बरों को जन-जन तक प्रसारित करने का प्रयासबद्ध है।