कुमाऊं विश्वविद्यालय शोध प्रवेश परीक्षा के अंतिम चरण की प्रकियां की काउंसलिंग हुई सम्पन्न
नैनीताल – शोध एवम् प्रसार विभाग ,कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा शोध प्रवेश परीक्षा के अंतिम चरण की प्रकियां में विद्यार्थियों को काउंसलिंग सम्पन्न हुई जिसमें 15 विभाग के 238आज दिनांक 11जनवरी 2021को शोध एवम् प्रसार विभाग ,कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा शोध प्रवेश परीक्षा के अंतिम चरण की प्रकियां में विद्यार्थियों को काउंसलिंग सम्पन्न हुई जिसमें 15 विभाग के 238में से 198 विद्यार्थियों ने प्रक्रिया में उपस्थित होकर प्रवेश सुनिश्चित किया । जैव प्रौद्योिकी में 5,वनस्पति विज्ञान में 24,रसायन विज्ञान में 25,वाणिज्य मे 21,कंप्यूटर विज्ञान में 6,शिक्षा शास्त्र में 30,वानिकिं में 7,भूगर्भ विज्ञान में 7,विधि में 2,प्रबंधन में 4,फार्मेसी में 9,भौतिकी में 10,सांख्यिकी में8,पर्यटन में 4, जंतु विज्ञान में 31,सहित कुल 12 सम्बद्ध महाविद्यालय के शिक्षकों ने प्रवेश सुनिश्चित किया। कुलपति प्रो एन के जोशी ने काउंसलिंग स्थल का निरीक्षण किया तथा विभिन्न विभागों का सीटों को निरीक्षण किया। उन्होंने सभी शोधार्थियों को राष्ट्रीय युवा दिवस की बधाई भी दी। शोध निर्देशक प्रो0ललित तिवारी ने काउंसलिंग सफलता पूर्वक होने पर सभी प्राध्यापकों ,अधिकारियों एवम् कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।
आज की काउंसलिंग में निदेशक डी आई सी प्रो संजय पंत, प्रो एच सी सती,प्रो अतुल जोशी,प्रो एल एस बिष्ट, प्रो बी पी सिंघल, प्रो एल के सिंह, प्रो अमित जोशी,प्रो एच सी एस बिष्ट,प्रो राजीव उपाध्याय ,प्रो एल एस लोधियाल,प्रो अनिल यादव डॉ अर्चना साह नेगी, प्रो जे एस बिष्ट प्रो वीना पांडेय , डॉ बलवंत कुमार,प्रो ए बी मेलकानी, प्रो एस के जोशी, डॉ आशीष मेहता, डॉ पारूल सक्सेना, प्रो विजया धोंधियाल, प्रो जी के शर्मा ,प्रो एच सी चंदोला ,प्रो प्रवीण बिष्ट,प्रो एम सी जोशी,प्रो अजय अरोरा,प्रो इला बिष्ट, डॉ मनोज अर्या, डॉ o आशीष तिवारी , डॉ o महेश आर्या, डॉ o सचेतन साह, डॉ o विजय कुमार ,दीपक देव,आशा आर्य,ओमप्रकाश सट्टा ,सुमन पांडेय, के सी पाठक । प्रो पी डी भट्ट, डॉ o सुषमा टम्टा,प्रो एम एस मावड़ी ,प्रो सोनू देवेदी , प्रो लता पांडेय, डॉ रवि जोशी , डॉ वंदना जोशी ,प्रो एल एम् जोशी,प्रो ए एस अधिकारी,प्रो संजय टम्टा, प्रो आर सी जोशी,प्रो अर्चना श्रीवास्तव,प्रो नीता बोरा,प्रो सावित्री केडा ,प्रो पदम सिंह बिष्ट,प्रो इला शाह ,प्रो जे एस बिष्ट इत्यादि एवम् डॉ रीतेश साह इत्यादि ने काउंसिलिंग में सहयोग प्रदान कियामें से विद्यार्थियों ने प्रक्रिया में उपस्थित होकर प्रवेश सुनिश्चित किया। आज हिंदी में 35,संस्कृत में 17,अंग्रेजी में 26,भूगोल में 27,इतिहास में 26,अर्थशास्त्र में 27,समाजशास्त्र में 27,चित्रकला में 9,मनोविज्ञान में 10, गृह विज्ञान में9,संगीत में 3, राजनीति शास्त्र में 36 कुल 247सहित 6 सम्बद्ध महाविद्यालय के शिक्षकों ने प्रवेश लिया।
शोध निर्देशक प्रो0ललित तिवारी ने बताया कि कल मंगल वार दिनांक 12जनवरी 2021को भी काउंसलिंग चलेगी जिसमें विज्ञान संकाय,वाणिज्य संकाय ,शिक्षा संकाय,प्रबंधन संकाय ,फार्म संकाय एवम् विधि संकाय के 226 विद्यार्थियों सम्मलित होंगे। आज की काउंसलिंग में निदेशक डी आई सी प्रो संजय पंत, कला संकाय अध्यक्ष प्रो आर के पांडेय, डॉ o आशीष तिवारी , डॉ o महेश आर्या, डॉ o सचेतन साह, डॉ o विजय कुमार ,दीपक देव,आशा आर्य,ओमप्रकाश सट्टा ,सुमन पांडेय, के सी पाठक इत्यादि ने काउंसिलिंग में सहयोग प्रदान किया। प्रो तिवारी ने बताया कि प्री पी एच डी कोर्स वर्क 1फ़रवरी 20210से प्रारम्भ होगा,तथा प्रथम प्रश्न पत्र की कक्षाएं 15फ़रवरी 20210से प्रारम्भ होंगी। जो शोधार्थियों एस एस जे परिसर से सम्बद्ध महाविद्यालयों में प्रवेश लेंगे वो एस एस जे विश्वविद्यालय,अल्मोड़ा में पंजीकृत होंगे,तथा नैनीताल तथा उधमसिंह नगर के महाविद्यालयों में प्रवेश लेने वाले शोधार्थी कुमाऊं विश्वविद्याल में पंजीकृत होंगेl