ओखलढूंगा पट्टी अमगढ़ी व डॉन परेवा में गधेरे का पानी व मलुवा आने पर नही हुई किसी भी प्रकार की जनहानि, पशुहानि एवं भवनों की क्षति

ख़बर शेयर करें


विगत 01 अगस्त की मध्य रात्रि से 02 अगस्त की प्रातः से जनपद में समस्त स्थानों पर वर्षा एवं अतिवृष्टि के कारण ग्राम ओखलढूंगा पट्टी अमगढी व डॉन परेवा मंे गधेरे का पानी व मलुवा आने पर जिलाधिकारी द्वारा त्वरित राहत एवं बचाव कार्याें के लिए टीमों को घटना स्थल पर किया रवाना।
जिलाधिकारी के निर्देशन में प्रभावित घटना स्थल से उपजिलाधिकारी राहुल साह ने बताया कि ओखलढूंगा, पटटी अमगढी व डॉन परेवा के गधेरे में पानी व मलुवा आने से 18 प्रभावित परिवारों को क्षति का आंकलन कर अहेतुक सहायता राशि मौके पर उपलब्ध कराई गई तथा कृषि भूमि एवं फसल की क्षति का आंकलन उद्यान एवं कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ ही बीमा कम्पनियों यथाशीघ्र कराकर राहत वितरण किया जायेगा। उपजिलाधिकारी ने कहा कि मौके पर प्रभावित परिवारों को 50 राशन किट वितरित किये गये।
उन्हांेने बताया कि प्रभावित ग्राम में 02 गर्भवती महिलाओं का चिकित्सकों द्वारा चिकित्सकीय परीक्षण करने के उपरान्त उक्त दोनों महिलाओं को राजकीय चिकित्सालय रामनगर में भर्ती कराया गया तथा प्रभावित घरों में पानी भर जाने से ओखलढूंगा ग्राम के प्रभावित 8 से 10 परिवारों के लगभग 26 लोगों को राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय ओखलढूंगा के भवन के कक्षों में अस्थाई रूप से रखा गया है। उपजिलाधिकारी ने बताया कि किसी भी प्रकार की जनहानि, पशुहानि एवं भवनों की क्षति नहीं हुई है। उन्हांेने कहा कि प्रभावित ग्राम में आवागमन हेतु हल्द्वानी के अन्तर्गत भण्डारपानी-पाटकोट-ओखलढूंगा-अमोठा मोटर मार्ग तथा रामनगर के अन्तर्गत रामनगर- भण्डारपानी-अमगडी-बोहराकोट-ओखलढूंगा, अमगडी-पाटकोट व काण्डा-डान परेबा के मार्ग में मलवा आने से मार्ग बाधित हो गये हैं। उन्होंने कहा मार्ग को आवागमन हेतु सुचारू करने के लिए लोनिवि रामनगर की 02 जेसीबी तथा पीएमजीएसवाई हल्द्वानी की 01 जोसीबी मशीनों के माध्यम से मार्ग खोलने की कार्यवाही गतिमान है।

You cannot copy content of this page