अंडर 17 महिला ज़ोनल बास्केटबॉल टूर्नामेंट के तहत आज मेज़बान टीम व नैनीताल के सेंट मैरीज़ कॉन्वेंट कॉलेज के बीच हुआ मुकाबला

ख़बर शेयर करें

नैनीताल के प्रतिष्ठित विद्यालय, ऑल सेंट्स कॉलेज मे 27 जुलाई को शुरू हुए अंडर 17 महिला ज़ोनल बास्केटबॉल टूर्नामेंट के तहत आज मेज़बान टीम व नैनीताल के सेंट मैरीज़ कॉन्वेंट कॉलेज के बीच मुकाबला खेला गया।
मैच मे ऑल सेंट्स कॉलेज ने प्रतिद्वंदी टीम के विरुद्ध 50-15 से जीत दर्ज की। मुकाबले मे विजेता टीम की सूर्यान्शी सिंह ने 31 व ज़ायना रहमान ने 11 अंक प्राप्त किये। वहीं सेंट मैरीज़ कॉन्वेंट कॉलेज की ओर से शिवांगी सिंह ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम के लिए 12 अंक बटोरे। जीत के साथ ही ऑल सेंट्स कॉलेज की टीम ने कानपुर मे खेले जाने वाले क्षेत्रीय टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
निर्णायक मंडल मे हरीश चौधरी, भुवन सिंह बिष्ट, समीर अली, दीक्षित बिष्ट, विनोद कनारी व दीपक थापा ने अहम् भूमिका निभाई व शुरू से अंत तक मुकाबले पर बारीकी से नज़र बनाए रखी।
मेज़बान टीम की प्रधानाचार्या श्रीमती जरमाया ने सेंट मैरीज़ कॉन्वेंट कॉलेज की प्रधानाचार्या के साथ साथ सभी निर्णायकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने सभी खिलाडियों को बधाई देते उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने खिलाडियों से कहा कि सीखने की प्रक्रिया अविरल है इसलिए हमेशा इसके लिए तैयार रहें। साथ ही उन्होंने विजेता टीम को क्षेत्रीय मुकाबले मे अच्छा प्रदर्शन करने के लिए अपनी शुभकामनाएं भी दीं।
इस दौरान सुरेंद्र झिजार्या, गोपाल बिष्ट, राजेंद्र जोशी, जितेंद्र बिष्ट, कमाक्षी बिष्ट समेत सेंट मैरीज़ कॉन्वेंट कॉलेज के हरीश जोशी, प्रीतिका तिवारी व डोनिया चार्ल्स उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page