प्रदेश भर के हर जिले,ब्लॉक और तहसील स्तर पर शहीदों के घर से मिट्टी लेकर सैन्य धाम की हिंदू रीति रिवाज के अनुसार रखी जायेगी नींव
नैनीताल जनपद व सरोवर नगरी में बुधवार को शहीद सम्मान यात्रा नैनीताल शहीद मेजर राजेश अधिकारी के आवास पर पहुंची और उनके बड़े भाई महेन्द अधिकारी और भाभी करूणा अधिकारी ने जमीनस्थली मिट्टी दी बता दें देहरादून में बनने वाले सैन्य धाम निर्माण के लिए सैनिक पुनर्वास कल्याण बोर्ड के द्वारा प्रदेश भर के हर जिले,ब्लॉक और तहसील स्तर पर शहीदों के घर से मिट्टी लेने का काम किया जा रहा है और इसी के तहत बुधवार सैनिक पुनर्वास कल्याण बोर्ड के कैप्टन पुष्कर सिंह भंडारी के नेतृत्व में शहीद सम्मान यात्रा नैनीताल पहुंची जहां टीम के द्वारा 1999 के भारत पाकिस्तान कारगिल युद्ध में शहीद हुए महावीर चक्र विजेता मेजर राजेश अधिकारी, 1971 पाकिस्तान युद्ध में शहीद हुए लांस नायक प्रकाश लाल, 1965 में शहीद हुए सिपाही रतन सिंह भवाली के शिवराज सिंह के घर जाकर उनकी जन्मस्थली से मिट्टी एकत्रित की। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों के द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत किया। यात्रा के पहुंचने पर कैप्टन भंडारी व संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन के द्वारा शहीद मेजर राजेश अधिकारी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर नारेबाजी की और शहीदों को नमन किया पश्चात मॉल रोड मैं रैली निकली। उसके बाद शहीद मेजर राजेश अधिकारी के आवास पहुंचे जहां से सैन्य धाम निर्माण के लिए मिट्टी एकत्रित की जिसके बाद टीम लांस नायक प्रकाश लाल, विकासखंड ओखल कांडा के पतलोट में शहीद बहादुर सिंह मटियाली के घर आंगन से मिट्टी उठाई जिसमें उनके बड़े भाई लक्ष्मण सिंह और कलावती देवी भाभी ने सैनिक कल्याण के पहुंचे अधिकारी कर्मचारियों को कलश में किया गया 12 अगस्त सन 1993 को मणिपुर इंफाल में चार आतंकवादियों को ढेर कर शहीद हो गए थे ग्राम ओखल कांडा मल्ला में कारगिल सहित नायक इंद्र सिंह बरगली के घर आंगन से भी मिट्टी उठाई गई उनकी पत्नी राधा देवी एवं बीरबल सिंह बरगली बड़े भाई द्वारा दिया गया इस मौके पर जनप्रतिनिधि एवं वारी कटना के 1962 में शहीद हुए बदर सिंह के घर से भी मिट्टी उठाई ग्रामसभा सुनी शहीद दलीप सिंह
इस दौरान कैप्टन पुष्कर सिंह भंडारी ने बताया कि पूरे उत्तराखंड में 1734 वीर जवान सपूत जिन्होंने देश के लिए अपनी जान गवाई सैन्य अधिकारी उनके घर जाकर घरों से मिट्टी उठाने का कार्य चल रहा है जो बीते 20 नवंबर से 7 दिसंबर तक चलेगा और कुमाऊं के 6 जिलों से शहीद जवानों के घरों की मिट्टी को हम लोग 6 दिसंबर को हरिद्वार लेकर पहुंचेंगे जहां मिट्टी का पुरोहितों के द्वारा पूजा अर्चना की और गढ़वाल मंडल के सातों जिलों के शहीद जवानों की मिट्टी ऋषिकेश पहुंचेगी और 7 तारीख को काफिले के साथ देहरादून भव्य कार्यक्रम में पहुंचेंगे और सैन्य धाम की हिंदू रीति रिवाज के अनुसार नींव रखी जाएगी। उन्होंने बताया नैनीताल जिले में 56 वीर सपूतों ने देश के लिए अपनी कुर्बानी दी और केंद्र सरकार के द्वारा देहरादून में सैन्य धाम बनाने की घोषणा की जिसके तहत उत्तराखंड में शहीद हुए सभी वीर सपूतों के घरों से मिट्टी उठाई का कार्यक्रम चल रहा है।
इस अवसर पर विधायक विधायक राम सिंह केड़ा खंड विकास अधिकारी तनवीर असगर तहसीलदार धारी तानिया रजवार राजस्व निरीक्षक शिव सिंह चौहान हवलदार पूरन चंद्र भट्ट हरीश चंद्र श्रीवास्तव डॉ हेमंत जोशी हेमचंद्र कपल टिया , संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन, तहसीलदार जुगल किशोर पांडे,बीडीओ रमेश चंद्र भट्ट,एडीओ पंचायत गोपाल राम आर्य, ब्लॉक प्रतिनिधि जीवन पलाडिया, पटवारी सुरेश सनवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत,दया किशन पोखरिया, भूपेंद्र बिष्ट, फैसल कुरेशी, विकी राठोर, अभिषेक मेहरा, कमर खान, विश्वकेतु वैद्य भारतीय बिष्ट, दीपिका बिनवाल, आरती बिष्ट शहीद सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता और विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।