हल्द्वानी सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह द्वारा सभी मतदाताओं को अनिवार्य मतदान करने हेतु किया गया प्रेरित
हल्द्वानी :-रा.उ.मा.वि. शिवनाथपुर नई बस्ती विकासखंड रामनगर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम।अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हल्द्वानी ब्लॉक में सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी ऋचा सिंह द्वारा सभी को शुभकामनाएं और अनिवार्य मतदान हेतु प्रेरित किया गया।बाल विकास परियोजना अधिकारी हल्द्वानी श्रीमती शीला रौतेला के द्वारा मतदान जागरूकता हेतु संदेश। रामनगर में मतदाता जागरूकता अपील। डा.सुलोहिता नेगी द्वारा राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शुभकामनाओं के साथ मतदाता जागरूकता संदेश।परियोजना अधिकारी उरेडा एस.आर. गौतम द्वारा मतदान करने कीअपील। नैब गौलापार के दृष्टि बाधित बच्चों के साथ स्वीप कैंप, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, मतदान शपथ, ब्रेल लिपि से अभ्यास कराया गया। ब्लॉक कोऑर्डिनेटर बेतालघाट द्वारा मतदाता जागरूकता अपील। रामनगर के हल्दुआ में एपण एवं धार्मिक प्रतीकों द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम। धारी विकासखंड के ग्राम पंचायतों के साथ च्यूरीगाड़ में एस.एच.जी महिला समूह के द्वारा मतदाता जागरूकता शपथ एवं जागरूकता कार्यक्रम। राजकीय पशु चिकित्सालय धारी द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। रामगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत गहना में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम। रामगढ़ विकासखंड के नथुवा खान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम। एन.आर.एल.एम. नैनीताल समूह की महिलाओं द्वारा राष्ट्रपति भवन में मतदाता शपथ का कार्यक्रम कराया गया।स्वीप के लिए श्री राजीव कुमार द्वारा कविता पाठ से मतदाता जागरूकता का संदेश प्रसारित। हल्द्वानी के लो टर्न आउट बूथ में महिला चौपालों का आयोजन किया गया।ओखलकांडा वि.खं.के 44-तुषराड़,64-कैड़ा गांव, 69-ढोली गांव, 59- भूमका, 63- सुनकोट और 42- भद्र कोट में व्यापक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम। महिला दिवस पर जनपद नैनीताल के विभिन्न स्थानों से मातृशक्ति के माध्यम से अपील की गई ।ग्राम- हाथीखाल, अर्जुनपुर (हल्द्वानी)मतदाता जागरूकता अपील। काठगोदाम में माननीय मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता, मतदान शपथ एवं सेल्फी प्वाइंट पर लोक कलाकारों द्वारा और संदेश के माध्यम से वृहद जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।