राष्ट्रीय बाल साहित्य संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह 2024 में दून विश्वविद्यालय के हरिश्चंद्र आंदोला को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित

ख़बर शेयर करें

राष्ट्रीय बाल साहित्य संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह 2024 गीता भवन मनीला अल्मोड़ा में आयोजित दून विश्वविद्यालय के हरिश्चंद्र आंदोला को बच्चों मैं वैज्ञानिक सोच विकसित करने लिए लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में देश के लगभग 12 राज्यों के 200 साहित्यकार क्षेत्रीय विद्यालय के बच्चों सहित श्री उदय किरोला बाल प्रहरी के संपादक और मनिला मंदिर समिति के अध्यक्ष नंदन सिंह मनराल और कार्यक्रम के सचिव कृपाल सिंह शीला एवं क्षेत्रीय जनपद निधियां द्वारा डॉक्टर आंदोला को इस कार्य हेतु सम्मानित किए जाने पर खुशी व्यक्त की ए डॉक्टर आंदोला द्वारा सभी साहित्यकार लेखकों को एवं सभी विद्वानों का आभार प्रकट किया गया आपने बच्चों को मोटा अनाज पर पुस्तक का वितरण किया एवं डॉक्टर अंदोला ने मंदिर के पुस्तकालय में मोटा अनाज की पुस्तकों को दान दिया और सभी लोगों का आभार व्यक्त किया गया

Ad Ad

You cannot copy content of this page