नव सांस्कृतिक सत्संग समिति रामलीला कमेटी में होली गायन की रही धूम

ख़बर शेयर करें

रिपोर्ट । ललित जोशी
नैनीताल । उत्तराखंड में जहाँ जगह जगह होली गायन का कार्यक्रम होता है।वही देर रात तक सरोवर नगरी नैनीताल के नव सांस्कृतिक सत्संग समिति रामलीला कमेटी के होल्यारों द्वारा होली बैठक का आयोजन किया गया ।यहाँ इस संवाददाता से होल्यारों की वार्ता हुई।जिसमें दिल्ली से आये बरिष्ट होल्यार निधि जोशी ने रागों पर आधारित होली गायन शुरू किया।उन्होंने कहा होली गायन शास्त्र्रीय रागों पर आधारित होती है। श्री जोशी ने कहा यह परंपरा कई वर्षों से चल रही है। हारमोनियम के साथ तबले का भी बहुत बड़ा योगदान रहता है। होली गायन मेंं रागपीलू, खम्माच,काफी, जंगला काफी, भैरवी,आदि रागों को गाया जाता है। श्री जोशी ने होली का शुभारंभ कुँवर कन्हैया काहे से न मानुगी …
समिति अध्यक्ष खुशाल सिंह रावत ने कहा समिति द्वारा पूस माह से लगातार बैठकी होली का आयोजन किया जा रहा है ।यह समय के अनुसार रागों पर होली गायन किया जाता है। उन्होंने क्षेत्र वासियों से अपील की यह मंच सार्वजनिक है बड़ चढ़ कर हिस्सा लें।श्री रावत होली गायन किया कैसे बचेगी अब लाज……
समिति के सचिव पूरन चन्द्र पांडे ने कहा समिति द्वारा समय समय पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। जिसमें महिलाओं की होली, रामलीला मंचन, कृष्ण जन्माष्टमी पर्व, शादी विवाह कार्यक्रम, देवी भागवत, छोटे छोटे बच्चों की होली कार्यशाला आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
इसी क्रम में चेत राम साह ठुलघरिया इंटर कालेज के प्रधानाचार्य मनोज कुमार पाड़े ने होली गायन में अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखेरा अब तो तिहारी बन आयी हो…।कहा आज युवा पीढ़ी त्योहारों पर कोई विशेष महत्व नहीं देती। हम लोगों को युवा पीढ़ी को आगे लाना होगा। प्रकाश जोशी ने कहा होली त्यौहार ऐसा त्यौहार है जिसमें लोग मनमुटाव को भुलाकर आपस में गले लगते हैं। इसी क्रम में होल्यार राकेश कुमार ने होली गायन में चार चाँद लगाकर होली गायन को ओर मस्त कर दिया संग की सखियां सब दूर निकस गयी होली गायन कर वाह वाह लूटी।
इस मौके पर निधी जोशी, खुशाल सिंह रावत, पूरन चन्द पांडे,ललित जोशी,राकेश कुमार, इंद्र सिंह रावत,नवीन बेगाना, मनोज कुमार पांडे, प्रकाश जोशी, छात्र नेतागौरव जोशी, नवीन, योगेंद्र पांडे, चन्दन जोशी,आदि कई होल्यार मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page