अल्मोडा का सम्मान एवं अभिनन्दन समारोह किया आयोजित-डीएम नितिन सिंह भदौरिया

ख़बर शेयर करें


श्री भुवनेश्वर महादेव मंदिर एवं रामलीला समिति कर्नाटक खोला अल्मोडा में श्री नितिन सिंह भदौरिया,जिलाधिकारी ,अल्मोडा का सम्मान एवं अभिनन्दन समारोह आयोजित किया गया । अल्मोडा जनपद में कला,संस्कृति,ऐतिहासिक विरासत,प्राचीन धरोहर को संरक्षित करने एवं उसे आगे बढाने तथा भव्य रूप देने,जनपद की संस्कृति कला को अन्तराष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिये जिलाधिकारी अल्मोडा द्वारा उत्कृष्ठ कार्य किये गये जिस हेतु श्री भुवनेश्वर महादेव मंदिर एवं रामलीला समिति कर्नाटक खोला जो कि रामलीला तथा अन्य सांस्कृतिक,लोकपर्व कार्यक्रमों को आयोजित करने तथा उसे संरक्षित करने के लिये जानी जाती है के द्वारा इस सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । संस्था के संस्थापक/संयोजक तथा पूर्व मंत्री श्री बिट्टू कर्नाटक ,समिति के अध्यक्ष श्री देबेन्द्र प्रसाद कर्नाटक,महासचिव डा.करन कर्नाटक,उपाध्यक्ष श्री हेमचन्द्र जोशी निर्देशक श्री अखिलेश थापा एवं महिला समिति के समस्त पदाधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी महोदय का भव्य स्वागत किया गया । छोलिया टीम द्वारा अपनी प्रस्तुति के साथ जिलाधिकारी,अल्मोडा को विधिवत् रूप से रामलीला मंच तक ले जाया गया तद्पश्चात उपस्थित सांस्कृतिक टीमों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये ।
सम्मान समारोह में सर्वप्रथम संस्था के संस्थापक/संयोजक तथा पूर्व मंत्री श्री बिट्टू कर्नाटक जनपद में किये गये विकास कार्य विशेषकर ऐतिहासिक/सांस्कृतिक विरासत को संजोये रखने और उसे संरक्षित करने के लिये जिलाधिकारी अल्मोडा की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा कहा कि चन्द राजाओं द्वारा निर्मित मल्ला महल को प्राचीन स्वरूप देने के लिये जो कार्य श्री भदौरिया जी द्वारा किया गया वह हमारी आने वाली पीढी के लिये गौरव की बात है । उन्होने अनुरोध किया कि अल्मोडा शहर की ऐतिहासिक पटाल बाजार को पूर्व स्वरूप लाया जाय । तदपश्चात उन्होने श्री भदौरिया जी को अंग वस्त्र तथा प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया । उन्होने अपने वक्तव्य में कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि श्री भदौरिया जी अपने जिलाधिकारी के दूसरे कार्यकाल में भी इसी प्रकार विकास के कार्य आगे बढायेंगे जिसमें उन्हें हर सम्भव सहयोग दिया जायेगा ।
संस्था के अध्यक्ष श्री देबेन्द्र प्रसाद कर्नाटक ने जिलाधिकारी को शाल ओढाकर सम्मानित किया अपना वक्तव्य रखा । श्रीमती विद्या कर्नाटक,कु.दिव्या जोशी,कु.गितांजली पाण्डे आदि ने जिलाधिकारी महोदय के द्वारा किये जा रहे सराहनीय कार्यो के लिये अपने विचार रखे तथा प्रतीक चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया। समिति के महासचिव डा.करन कर्नाटक ने कार्यक्रम का संचालन करते हुये समिति के समस्त पदाधिकारियों का परिचय जिलाधिकारी महोदय से कराया तद्पश्चात उन्होंने श्री भुवनेश्वर महादेव मंदिर एवं रामलीला समिति कर्नाटक खोला की इस यात्रा की पूर्ण जानकारी से अवगत कराया कि किस प्रकार एक अस्थाई मंच से होते हुये आज इस रामलीला ने एक भव्य रूप धारण किया और विश्व पटल पर एक अलग पहचान स्थापित की है । उन्होंने बताया कि कुमांऊनी शैली की रामलीलाअेां का एक समृद्व इतिहास रहा है और यह समिति उसी को आगे बढाने का कार्य कर रही है । उन्होंने रामलीला में महिलाओं और बालिकाओं की भागीदारी की जानकारी जिलाधिकारी महोदय को दी तथा उनसे मांग की कि अपने आप में अनूठी और ऐतिहिासिक इस रामलीला को संरक्षित करने का कार्य करने का कष्ट करें ।
जिलाधिकारी महोदय ने अपने वक्तव्य में कहा कि इस सम्मान समारोह के आयोजन से वे अत्यन्त भाव-विभोर हो गये हैं और उन्होंने कर्नाटक खोला की रामलीला की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुये कहा कि जिस मंच पर माननीय मुख्यमंत्री,माननीय विधान सभा अध्यक्ष,माननीय सांसद तथा अनेकों वरिष्ठजनों द्वारा शिरकत की गयी हो उसे साझा करते हुये उन्हें अत्यन्त गर्व महसूस हो रहा है । उन्होंने समिति को धन्यबाद देते हुये कहा कि यहां की रामलीला बालिकाओं को आगे बढाने का कार्य करती है वह सराहनीय है । जिलाधिकारी महोदय ने समिति के संस्थापक/संरक्षक एवं पूर्व मंत्री श्री बिट्टू कर्नाटक को बधाई एवं धन्यबाद दिया कि उनके प्रयासों से यह स्थान आज उत्तराखण्ड के मानचित्र में एक अलग पहचान बनाने में सफल हुआ है तथा श्री कर्नाटक के प्रयासों से ही भव्य मंच,बहुउद्देशीय भवन और मंदिर परिसर का निर्माण इस स्थान पर किया गया तथा इस क्षेत्र के विकास के लिये वे श्री कर्नाटक को बधाई प्रेषित करते हैं ।
माननीय जिलाधिकारी को अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह से सम्मानित करने वालों में डा.गिरीश चन्द्र जोशी,ग्राम प्रधान श्री गौरव काण्डपाल,श्री मोहित नेगी,श्री गोपाल तिवारी,श्री ललित सिंह सभासद श्री राजेन्द्र तिवारी,श्री अमित साह,सभासद प्रतिनिधि श्री राजेन्द्र अल्मियां, श्री अंमन अंसारी,कनिष्ठ ब्लाक प्रमुख श्री पुष्कर सिंह,वरिष्ठ रंगकर्मी श्री रमेश लाल,श्री चन्द्र दत्त तिवारी,क्षेत्र पंचायत सदस्या श्रीमती गीता जोशी तथा श्री आर्शिवाद गोस्वामी,समिति के समस्त पदाधिकारी,श्री संरपंच श्री पूरन चन्द्र काण्डपाल,श्री नवाजखान,श्री राकेश बिष्ट,श्री रोहित शैली,श्री हिम्मतसिंह,श्री मनोज कुमार,श्री दीप पाण्डे,श्री हयातसिंह,श्री गोपाल भट्ट,श्री अतुल पाण्डे, के अतिरिक्त स्थानीय वरिष्ठजनों श्री पूरन चन्द्र कर्नाटक,श्री एम.डी.काण्डपाल,श्री रमेश चन्द्र जोशी,श्री लीलाधर काण्डपाल,श्री ललित मोहन कर्नाटक,श्री मोहन चन्द्र कर्नाटक,श्री राधा मोहन कर्नाटक,श्री दयाकिशन जोशी,श्री चन्द्र दत्त जोशी,श्री पूरन चन्द्र जोशी आदि थे ।

You cannot copy content of this page