जां ले रया, जां ले खया, वोट डालन लिजि अपुड़ घर जरूर अया
आगामी लोकसभा निर्वाचन- 2024 को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जनपद के सभी ब्लाकों में मतदाताओं को मतदान के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी नवनीत पांडे द्वारा गांव/नगर से बाहर रह रहे मतदाताओं से उन्हें अपने ही गांव में मतदान करने की अपील भी की जा रही है। स्वीप टीम द्वारा प्रवासी मतदाताओं के परिजनों से प्रवासी लोगों के संपर्क नंबर लेकर उनसे संवाद किया जा रहा है और उन्हें आगामी लोकसभा निर्वाचन में अपने-अपने बूथों पर वोट देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। स्वीप टीम के सदस्यों द्वारा विभिन्न बूथों पर प्रवासी मतदाताओं से संपर्क करते हुए लोकसभा निर्वाचन के संबंध में भी जानकारी दी जा रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया की इसके अतिरिक्त स्वीप कार्यक्रम के तहत लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए शहर, गांवों सहित अन्य स्थानों में मतदाताओं को शपथ दिलाई जा रही हैं। वहीं स्कूली बच्चों द्वारा रंगोली, मेहंदी, पोस्टर, नुक्कड़ नाटक सहित अन्य गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त दिव्यांग मतदाताओं व बुजुर्ग मतदाताओं को सक्षम ऐप की जानकारी भी दी जा रही हैं।