इग्नू ने नई शिक्षा नीति के तहत शिक्षार्थियों के लिए शुरू की “मल्टिपल ऐंट्री और मल्टिपल ऐक्जिट सुविधा की शुरूआत

ख़बर शेयर करें

इग्नू, केन्द्र, डी एस बी कैंपस नैनीताल समन्वयक के प्रो ललित तिवारी जानकारी दी कि इंदिरा गाँधी राष्‍ट्रीय मुक्‍त विश्‍वविद्यालय ने अपने एवं अन्‍य विश्‍वविद्यालय के शिक्षार्थियों के लिए “मल्‍टिपल ऐंट्री और मल्‍टिपल ऐक्‍जिट सुविधा की शुरूआत” की है जिसके तहत बीएजी, बीकॉमजी, बीएससीजी एवं बीसीए कार्यक्रमों के शिक्षार्थी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। जो शिक्षार्थी स्‍नातक का प्रथम वर्ष ( दो सेमेस्‍टर एवं 40-44 क्रेडिट ) पूरा करते हैं उन्‍हें प्रमाणपत्र, दि्तीय वर्ष (चार सेमेस्‍टर एवं 80-88 केडिट) पूरा करने पर डिप्‍लोमा तथा तृतीय वर्ष ( छ: सेमेस्‍टर एवं 120-132 क्रेडिट) पूरा करने पर डिग्री प्रदान की जायेगी। इग्‍नू के वरिष्‍ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अनिल कुमार डिमरी ने आगे बताया कि इग्‍नू के शिक्षार्थियों के लिए मल्‍टिपल ऐक्‍जिट के मामले में शिक्षार्थियों को उपरोक्‍तानुसार प्रमाणपत्र, डिप्‍लोमा एवं डिग्री प्रदान की जायेगी एवं ऐक्‍जिट करने पर शिक्षार्थी को उसके अनुरोध पर नियत शुल्‍क प्रदान करने पर प्रमाणपत्र दिया जायेगा। मल्‍टिपल ऐण्‍ट्री के केस में ऐण्‍ट्री की सुविधा प्रवेश के केवल छ: वर्षों तक मान्‍य रहेगी। जिस शिक्षार्थी ने प्रथम/दि्तीय वर्ष (दो/चार सेमेस्‍टर) पूरे कर लिये हैं वे क्रमश: दि्तीय/तृतीय वर्ष में उसी कार्यक्रम में लेटरल ऐण्‍ट्री ले सकेंगे। इस संबंध में शिक्षार्थियों को अपने ग्रेड कार्ड एवं प्रमाणपत्र की छायाप्रति उपलब्‍ध करानी होगी। स्नातक सीबीसीएस कार्यक्रम के दूसरे वर्ष में लेटरल ऐण्‍ट्री की मांग करने वाले आवेदक को स्नातक की डिग्री पूरी करने के लिए अधिकतम 4 वर्ष (2+2 वर्ष) की अवधि दी जाएगी। इसी प्रकार तृतीय वर्ष में लेटरल ऐण्‍ट्री की मांग करने वाले आवेदक को अधिकतम 2 वर्ष (1+1 वर्ष) की अवधि दी जायेगी। जो आवेदक निम्न मांगों को पूरा नहीं कर सकेंगे उन्‍हें उस कार्यक्रम में नया प्रवेश लेकर क्रेडिट ट्रांसफर के नियम के तहत उस कार्यक्रम को पूरा करना होगा। एक कार्यक्रम में लेटरल ऐण्‍ट्री के माध्यम से प्रवेश पाने के इच्छुक आवेदक को एक अलग नामांकन संख्या दी जाएगी और पूर्ण पाठ्यक्रमों के क्रेडिट को नई नामांकन संख्या में स्थानांतरित कर दिया जाएगा। इस लेटरल ऐण्‍ट्री के लिए आवेदक से यथा लागू पंजीकरण शुल्क लिया जाएगा। यह सुविधा अन्‍य संस्‍थानों के शिक्षार्थियों के लिए उपलब्‍ध है । अधिक जानकारी के लिए विश्वविद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना को http://rcdehradun.ignou.ac.in/ के न्‍यूज एंड इवेन्‍ट सेक्‍शन से प्राप्‍त किया जा सकता है। इग्‍नू में नये प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 22 सितंबर एवं पुन: पंजीकरण की अंतिम तिथि 17 सितंबर है। क्रमश: दिये गये लिंक https://ignouadmission.samarth.edu.in/ तथा https://onlinerr.ignou.ac.in/ के माध्‍यम से प्रवेश लिया जा सकता है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 वॉट्स्ऐप पर समाचार ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक-फॉलो करें

👉 हमारे मोबाइल न० 7017197436 को अपने ग्रुप में जोड़ कर आप भी पा सकते है ताज़ा खबरों का लाभ

👉 विज्ञापन लगवाने के लिए संपर्क करें

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page