राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अभियान के अंतर्गत सीएम द्वारा टीवी मरीज 50 वर्ष के गोपाल सिंह रावत को लिया गोद

ख़बर शेयर करें

चंपावत- टीवी मरीजों के उपचार परिणामों में सुधार के लिए अतिरिक्त बेहतर पोषण, जांच एवं उपचार की आवश्यकता होती है। टीवी मरीजों को बेहतर पोषण युक्त आहार दिए जाने हेतु राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अभियान अंतर्गत माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा टीवी मरीज दूधपोखरा निवासी गोपाल सिंह रावत उम्र 50 वर्ष को गोद लिया है । जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने माननीय मुख्यमंत्री द्वारा गोद लिए गोपाल सिंह को टीवी बीमारी से लड़ने में सहायक पोषण किट (दाल, अंडा, तेल, दूध, चावल) इस अभियान के तहत वितरित कर अभियान की शुरुवात की।
जिलाधिकारी ने कहा कि टीवी मरीजों को टीवी से लड़ने के लिए दवाइयों के साथ अच्छे बेहतर पोषण की भी आवश्यकता होती है इसलिए यह किट दी जा रही है। जिससे उन्हें टीवी की बीमारी से लड़ने में मदद मिल सकेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि उन्हें आशा है कि अधिकारी एवम कर्मचारी टीवी मरीजों को गोद लेकर उनके नि-क्षय मित्र बनकर सहयोग करेंगे। वर्तमान में लगभग 270 टीवी रोगी जनपद में है। गोद लिए मरीजों को कम से कम 1 वर्ष की अवधि के लिए सहायता प्रदान किया जाना है। इस मौके पर जिला क्षय रोग अधिकारी कुलदीप यादव आदि मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page