19 अक्टूबर को हुई अत्याधिक वर्षा से रामगढ़ में 09 बिहारी मजदूरों की मकान सहित नालें में बह जाने मृतकों को लेकर जारी हुए महत्त्वपूर्ण निर्देश-डीएम

ख़बर शेयर करें

नैनीताल – 19 अक्टूबर 2021 को हुई अत्याधिक वर्षा से ग्राम सगुना पट्टी रामगढ़ तहसील व जिला नैनीताल के परमा नन्द पुत्र प्रेम बल्लभ के मकान में रह रहे 09 बिहारी मजदूरों की भूस्खलन के कारण मकान क्षतिग्रस्त होने एवं मलवें में दबने व ग्राम झूतिया के पट्टी रामगढ तहसील व जिला नैनीताल में भूस्खलन के कारण मकान सहित नालें में बह जाने से मृत्यु हो गयी है। उक्त 09 मजदूरों में से 02 मजदूर एवं एक ग्रामीण का शव काफी ढॅूढ-खोज के उपरान्त भी प्राप्त न होने के फलस्वरूप उक्त प्रकरण में जिलाधिकारी श्री धीराज सिह गर्ब्याल ने घटना की मजिस्ट्रीयल जांच हेतु संयुक्त मजिस्टेªट/उपजिलाधिकारी नैनीताल प्रतीक जैन को जांच अधिकारी नामित किया है। मजिस्ट्रीयल जॉच हेतु नामित उप जिलाधिकारी ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति घटना के सम्बन्ध में जानकारी रखने वाले सम्बद्ध एवं असम्बद्ध अन्य व्यक्तियों से अपेक्षा की है कि वह अपने बयान 15 दिनों के अन्दर लिखित, मौखिक रूप से अथवा कोई अन्य साक्ष्य/प्रमाण हो तो किसी भी कार्य दिवस में उपजिलाधिकारी कार्यालय/न्यायालय में उपस्थित होकर अथवा पंजीकृत डाक से प्रस्तुत कर सकते हैं।

You cannot copy content of this page