महत्वपूर्ण खबर- कोरोना काल में जान गवाने वाले मृतक आश्रितों को 50-50 हज़ार रुपए के किये गए चेक वितरित


नैनीताल- कोरोना काल में जान गवाने वाले मृतक आश्रितों को संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, जन संपर्क अधिकारी दिनेश आर्य व जिला प्रभारी देवेंद्र ढैला ने संयुक्त रूप से 50-50 हज़ार रुपए के चेक वितरित किए। नैनीताल तहसील परिसर में शुक्रवार को नगर के 10 मृतक आश्रितों को 50-50 हज़ार के चैक वितरित किये गए इस दौरान सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी व केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट के सहयोग से सरकार द्वारा नगर के 10 मृतक आश्रितो को 50-50 हज़ार रुपए के चैक वितरित किए गए।
संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन ने बताया कि सरकार द्वारा कोरोना काल मे अपनी जान गवाने वाले लोगो के लिए एक अहम निर्णय लिया गया है जिसमें मृतक आश्रितों को सरकार द्वारा 50- 50 हज़ार रुपये के चैक वितरित किये जा रहे है। जिसके चलते नैनीताल तहसील के अंतर्गत अब तक 70 परिवारों को सरकार द्वारा 35 लाख की धनराशि दी जा चुकी है। साथ ही बताया की जिले में अब तक सरकार द्वारा 230 लोगो को 1 करोड़ 15 लाख की धनराशि वितरित की जा चुकी है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 वॉट्स्ऐप पर समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक-फॉलो करें
👉 हमारे मोबाइल न० 7017197436 को अपने ग्रुप में जोड़ कर आप भी पा सकते है ताज़ा खबरों का लाभ
👉 विज्ञापन लगवाने के लिए संपर्क करें

समाचार UK उत्तराखंड तथा देश विदेश की ताज़ा खबरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है जो ख़बरों को जन-जन तक प्रसारित करने का प्रयासबद्ध है।