जंगलों में कच्ची शराब बनाने वालों पति-पत्नी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 50 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण भी किए बरामद

ख़बर शेयर करें

नैनीताल- 25 मई दिन बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट नैनीताल द्वारा “नशामुक्त जनपद नैनीताल” अभियान के तहत जनपद में अपराधों की रोकथाम, नशा, मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध प्रभावी चैकिंग अभियान हेतु आदेशित किया गया है।
उक्त के क्रम में श्री राजवीर सिंह नेगी थानाध्यक्ष कालाढूंगी के नेतृत्व में उ0नि0 बिरेन्द्र बिष्ट चौकी प्रभारी बैलपड़ाव, थाना कालाढूंगी पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान में दाबका नदी बैतखेड़ी बैलपड़ाव क्षेत्र में दाबका नदी के किनारे अभियुक्त रतन लाल पुत्र तोता राम निवासी बन्ना खेड़ा थाना बाजपुर जनपद उधम सिंह नगर व अभ्युक्ता बंशो बाई पत्नि किशन सिंह निवासी इटव्व थाना बाजपुर जनपद उधम सिंह नगर के कब्जे से वाहन संख्या UK 18 2643 से 50 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद कर थाना हाजा पर FIR NO -86/2022 दर्ज किया गया। पुलिस टीम में उ0नि0 बिरेन्द्र बिष्ट चौकी प्रभारी बैलपड़ाव, उ0नि0 नीशू गौतम,
कानि0 लेखराज सिंह, कानि0 जसवीर सिंह, कानि0 संजय कुमार, म0 कानि0 साज़िया अख्तर थे।

Ad Ad

You cannot copy content of this page