जंगलों में चलाए कांम्बिग अभियान कच्ची शराब की भट्टियां तोड़ कर 1000 ली0 लहान नष्ट कर 80 लीटर कच्ची शराब बरामद कर एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार‌

ख़बर शेयर करें

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा जनपद में लगातार चलाए जा रहे हैं नशे के विरुद्ध अभियान के तहत दिन मंगलवार 3 मई को श्री अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर के दिशा निर्देशन में श्री राजेश कुमार जोशी चौकी प्रभारी पीरुमदारा के द्वारा मय पुलिस टीम एचसीपी श्री नंदन सिंह नेगी, कॉन्स्टेबल विनोद कुमार,कॉन्स्टेबल देवेंद्र पंवार के द्वारा पीरुमदारा क्षेत्र अंतर्गत कांदला थारी क्षेत्र के जंगलों में कांम्बिग कर जंगलों में कच्ची शराब की भट्टियां को तोड़ कर लगभग 1000 ली0 लहान नष्ट किया गया तथा एक व्यक्ति धर्मेंद्र s/o जरनैल सिंह निवासी थारी थाना रामनगर नैनीताल को एक मोटरसाइकिल नंबर यूके 019A -1480 हीरो होंडा स्प्लेंडरके साथ 2 ट्यूब में 80 लीटर नाजायज कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया दूसरा व्यक्ति बलविंदर सिंह उर्फ बिल्लू सन ऑफ जरनैल सिंह निवासी थारी थाना रामनगर जिला नैनीताल मौके से भाग गया दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध थाना रामनगर में धारा 60 /72 आबकारी अधिनियम अभियोग पंजीकृत किया गया।

You cannot copy content of this page