खुशखबरी – कुमाऊँ विश्वविद्यालय द्वारा बीए, बीएससी व बीकॉम के विद्यार्थियों का परीक्षाफल हुआ घोषित

ख़बर शेयर करें

कुमाऊँ विश्वविद्यालय के वार्षिक सुधार परीक्षा सत्र 2021 में पंजीकृत विद्यार्थियों का परीक्षाफल विश्वविद्यालय द्वारा घोषित किया जा रहा है। B.A.1/2/3 Year, B.Com. I/2/3 Year, B.Sc.1/2/3rd Year कक्षाओं में विश्वविद्यालय से सम्बद्ध परिसर/महाविद्यालय/संस्थानों में पंजीकृत विद्यार्थी जिनके द्वारा परीक्षा आवेदन पत्र भरा गया था, का परीक्षाफल विश्वविद्यालय की वैबसाईट www.kuntl.net के माध्यम से घोषित किये जा रहे है। उक्त विषय एवं सेमेस्टर से सम्बन्धित विद्यार्थी परीक्षाफल विश्वविद्यालय की वेबसाईट www.kuntl.net/student/Student में लॉग इन करने के पश्चात अपना अनुक्रमांक / पंजीकरण संख्या / ईमेल अथवा मोबाईल नम्बर एवं पासवर्ड के साथ अपने अंकाउण्ट में लॉगिन कर अपने पजीकृत मोबाईल पर प्राप्त ओटी0पी0 के माध्यम से परीक्षा परिणाम प्राप्त कर सकते है। साथ ही परिसर/महाविद्यालयों के लॉगिन अकाउण्ट पर भी परीक्षा परिणाम उपलब्ध कराया जा रहा है। जो विद्यार्थी कतिपय कारणों से लॉगिन नहीं कर पा रहे है ये अपने परिसर/महाविद्यालय से सम्पर्क कर परीक्षा परिणाम प्राप्त कर सकते है। इसके अतिरिक्त ऐसे विद्यार्थी जिनका परीक्षा आवेदन फार्म व परीक्षा आवेदन शुल्क विश्वविद्यालय को ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त नहीं हुआ है उनका परीक्षाफल विश्वविद्यालय द्वारा रोका गया है। उपरोक्त परीक्षाफल से आच्छादित प्रथम व द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी (तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के अतिरिक्त) 06 मई तक द्वितीय एवं तृतीय वर्ष हेतु परीक्षा आवेदन पत्र एवं शुल्क आनलाईन माध्यम से भरना सुनिश्चित करेंगे। महाविद्यालय/संस्थान अपने स्तर से सन्दर्भित अभ्यर्थियों के परीक्षा आवेदन पत्र एवं शुल्क आनलाईन माध्यम से जमा करवाना सुनिश्चित करेंगे।

You cannot copy content of this page