इंस्पायर अवार्ड नामांकन प्रक्रिया जारी, गत वर्ष नैनीताल के 80 बच्चों को मिले दस दस हजार रुपये

ख़बर शेयर करें

इंस्पायर अवार्ड नामांकन प्रक्रिया जारी, गत वर्ष नैनीताल के 80 बच्चों को मिले दस दस हजार रुपये

इंस्पायर अवार्ड के तहत आईडिया कंपटीशन आयोजित

नेशनल इन्नोवेशन फाऊंडेशन – राष्ट्रीय नवप्रवर्तन संस्थान के मार्गदर्शन में राज्य शैक्षिक प्रशिक्षण एवं प्रबंधन परिषद – एस.सी.ई.आर.टी. उत्तराखंड के नेतृत्व में राज्य भर में इंस्पायर अवार्ड हेतु नामांकन की प्रक्रिया चल रही है।

इसके तहत नैनीताल के मुख्य शिक्षा अधिकारी के.के. गुप्ता ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से जनपद के समस्त अर्ध सरकारी, सरकारी तथा प्राइवेट, जूनियर स्तर के तथा माध्यमिक विद्यालयों से कक्षा 6 से 10 तक के पांच पांच विद्यार्थियों के नामांकन के निर्देश दिए।

इंस्पायर अवार्ड नैनीताल के जिला समन्वयक डॉ हिमांशु पांडे ने बताया कि इंस्पायर अवार्ड में गुणवत्तापूर्ण आइडिया लेने के लिए विद्यार्थियों के मध्य आइडिया कंपटीशन कराया जा सकता है, ताकि अधिक बच्चे प्रतिभाग कर सकें। इसके तहत इन्नोवेटिव मैथ्स क्लब तथा रेनबो साइंस एण्ड इको विपनैट क्लब द्वारा रा.इ.का. खैरना में भी एक आइडिया कंपटीशन कराया गया। आयोजन में एम.सी.बजाज, सचिन जोशी, डा० हिमांशु पाण्डे, प्रेमा तिवारी आदि ने योगदान दिया। खैरना के आइडिया कम्पटीशन में कक्षा 6 से कक्षा 10 तक के 62 बच्चों ने प्रतिभाग किया। इनमें से उत्कृष्ट 5 बाल वैज्ञानिकों के रूप में कक्षा 10 की भावना मेहरा व अंजलि, कक्षा 9 के आयुष बिष्ट व वर्षा बिष्ट तथा कक्षा 8 के अक्षय कुमार का चयन इंस्पायर अवार्ड नामांकन हेतु किया गया। इसी प्रकार प्रत्येक विद्यालय से 5 बाल वैज्ञानिकों का नामांकन किया जाना है।

नामांकन की प्रक्रिया में समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों के प्रोत्साहन एवं राज्य समन्वयक अवनीश उनियाल तथा डाइट के जिला संदर्भ व्यक्ति उमेश शर्मा के मार्गदर्शन में समस्त ब्लॉक समन्वयकों आशुतोष शाह, पीएस बिष्ट, सतीश रिखाड़ी, गीता मेहरा, संजय वर्मा, हरीश बिष्ट, मदन मोहन, हरीश आर्य आदि द्वारा योगदान दिया जा रहा है।

जिला समन्वयक डा० हिमांशु पाण्डे ने बताया कि गत वर्ष नैनीताल जिले से रिकार्ड 80 बाल वैज्ञानिकों के प्रोजैक्ट चयनित हुए एवं प्रत्येक चयनित बाल वैज्ञानिकों को दस – दस हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। पंजीकरण विद्यालयों के माध्यम से किये जायेंगे, किसी भी प्रकार की जानकारी या तकनीकी सहायता हेतु 9412084540 पर डा० हिमांशु पाण्डे से सम्पर्क किया जा सकता है।

You cannot copy content of this page