कन्नु फिल्म की हुई पहली स्क्रीनिंग

ख़बर शेयर करें

आज मंगलवार 19 मार्च को संजय सनवाल द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म कन्नू की स्क्रीनिंग हुई। इस फिल्म स्क्रीनिंग में मुख्य अतिथि नैनीताल विधायिका सरिता आर्य थीं। फिल्म की स्क्रीनिंग नैनीताल के सेंट जोसेफ कॉलेज में की गई। इस समाहरोह में मीडिया, कन्नू फिल्म के कलाकार और प्रोडक्शन टीम, स्कूल के स्टाफ, और कई गेस्ट लगभाग 500 लोगो ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
समारोह बहुत सफल रहा, दर्शकों ने फिल्म को बहुत सराहा, इसे दिल को छू लेने वाली मार्मिक फिल्म बताई। उत्तराखंड के प्रसिद्ध थिएटर कलाकार राजेश आर्य, अनिल और शबनी राना बलजिंदर कौर, देव राजपूत जैसे कलाकारों ने कलाकारी के ऐसे रंग बिखरे के दर्शक स्तंभ रह गए। फिल्म की कहानी एक गरीब बच्चे की वह जो अपनी बीमार दादी के इलाज के लिए एक ढाबे में काम कर रहा है जिसकी उसकी दादी की जान बच सके। वाह बहुत मेहनत करके अपनी दादी का इलाज कराया करता था,जो फिल्म में एक धनी व्यक्ति कुँवर प्रताप सिंह को मुमकिन नहीं लगता है । फिर उन्होंने कुछ ऐसा किया फिल्म की हैप्पी एंडिंग हो गई।
फिल्म के लाइन प्रोड्यूसर जी०के०ए गौरव बब्बी ने बताया के संजय सनवाल जिनके पूर्व में बनाई अनेक फिल्मो के झूठ 30 से ज्यादा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं। उनकी इस फिल्म को अब तक 6 से ज्यादा आवॉर्ड मिले हैं और लगभग इतनी ही फिल्म फेस्टिवल में मनोनीत हो चुकी है। क्या फिल्म को अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक फिल्म फेस्टिवल के प्राइमर के लिए चुना गया है। इस फेस्टिवल में कन्नू इंडिया से एक मातृ फिल्म है ।
शहर के कई वरिष्ठ रंग कर्मी जो समारोह में उपस्थित रहे। विधायक की उपस्थित मौजूदा सरकार की कला और संस्कृति की तरफ गमशीर होने का खुला संकेत है । संजय सनवाल ने भी नैनीताल विधायक के उपस्थित होने के लिए आभार जताया।

Ad Ad

You cannot copy content of this page