राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को कुलपति प्रो0 दीवान एस रावत ने किया सम्मानित

ख़बर शेयर करें

दिनांक 3 मार्च से 6 मार्च 2020 तक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मानपुर,नागपुर में आयोजित 9वीं राष्ट्रीय महिला एवम पुरुष सीनियर मिनी गोल्फ चैंपियनशिप में उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व कर राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त करने वाले कुमाऊं विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों को कुलपति प्रो0 दीवान एस रावत ने विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में आमंत्रित कर सम्मानित किया गया।

कुमाऊं विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो0 दीवान एस रावत ने विजेताओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की साथ ही उन्होंने और बेहतर प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों को प्रेरित किया। कुलपति प्रो0 रावत ने कहा कि कुमाऊं विश्वविद्यालय छात्र और खिलाड़ी बहुत ही प्रतिभाशाली हैं उन्हें जब भी अवसर मिला है उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके न केवल विश्वविद्यालय बल्कि प्रदेश का भी नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। उन्होंने विश्वविद्यालय की क्रीड़ा गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय में खेल संस्कृति का निरन्तर प्रसार हो रहा है, जिसका प्रतिफल आज हम सबके समक्ष है। कुलपति प्रो0 रावत ने कहा कि कुमाऊं विश्वविद्यालय के खिलाड़ी आगामी प्रतियोगिताओं में भी अपना वर्चस्व स्थापित करेंगे इसका उन्हें पूर्ण विश्वास है।

कुमाऊं विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ० नागेंद्र शर्मा ने बताया कि उत्तराखंड की टीम की ओर से खेलते हुए कुमाऊं विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने 2 स्वर्ण पदक, 2 रजत पदक और 6 कांस्य पदक हासिल किये। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय मिनी गोल्ड चैंपियनशिप में उत्तराखंड की टीम ने पुरुष वर्ग में द्वितीय स्थान तथा महिला वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करने वाले विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों में योगेश पाण्डेय, मयंक सुंदरियाल, संजय भट्ट, चेतन भट्ट, मनदीप सिंह, सुमित मेहता, अभय बिष्ट, तेजस्वी कुमार, तुषार भंडारी, सुनील, दीपक अधिकारी, पवन सिंह बिष्ट, वैशाली पाण्डेय, प्रगति दुमका, कशीष शर्मा, स्वेता भाकुनी, अंजलि गंगवार, भावना पांडे, , कामिनी, सुषमा मेहरा, मनजोत कौर, दिया उप्रेती, दिया महर को कुलपति प्रो0 दीवान एस रावत ने सम्मानित किया।

इस अवसर पर कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री दिनेश चंद्रा, परीक्षा नियंत्रक डॉ० महेंद्र राणा, उप कुलसचिव डॉ० संजीव आर्य, उप कुलसचिव श्री दुर्गेश डिमरी, डिग्री कॉलेज रुद्रपुर के डॉ० राजेश कुमार, डिग्री कॉलेज हल्द्वानी के डॉ० सुरेंद्र सिंह नेगी, डी०एस०बी० परिसर के डॉ० संतोष कुमार, श्री नवीन जोशी, श्री जीएस भंडारी, श्री इंद्र आर्य, श्री जीवन रावत, श्री जनार्दन जोशी और क्रीड़ा विभाग के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page