लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 की तैयारी के संबंध में अपर जिलाधिकारी/नोडल अधिकारी शिव चरण द्विवेदी ने राजनैतिक दलों के साथ ली बैठक, दिए यह निर्देश

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी :- लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 की तैयारी के संबंध में बुधवार को हल्द्वानी एनआईसी कार्यालय में एडीएम/ नोडल अधिकारी, आदर्श आचार संहिता शिव चरण द्विवेदी ने राजनैतिक दलों के साथ बैठक का आय़ोजन किया। जिसमें उन्होंने राजनैतिक दलों से लोगों को मतदान के लिए जागरूक और प्रोत्साहित करने की बात कही। कहा कि नुक्कड़ नाटक के माध्यम से युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा सकता है।बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के सफल संपादन के लिए एम. बी. पीजी कालेज में स्ट्रांग रुम और मतगणना कक्षों को चिन्हित किया गया है। आगामी चुनाव में दिव्यांग औऱ 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता घर बैठे पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान करने का विकल्प रखा गया है ।जिसको देखते हुए जिला निर्वाचन विभाग ने पूरी तरह तैयारी कर ली है। 50 हजार से अधिक की रकम लाने या पहुंचाने के लिए किसी व्यक्ति या समूह को बिल, बैंक की जानकारी, जीएसटी नंबर आदि के दस्तावेज रखने होंगे। जिससे की चुनाव के समय किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। बैठक दौरान उन्होंने लालकुआं- हल्द्वानी विधानसभा के राजनैतिक दलों के साथ विचार विमर्श और निर्वाचन छेत्र की विस्तृत जानकारी दी।
बताया कि लालकुआं में कुल मतदेय स्थल 142 हैं।जिसमें कुल मतदाता 125785, दिव्यांग857, 85 साल से अधिक उम्र के 718 जबकि 2 अन्य है।साथ ही मतदेय स्थल राजकीय प्राथमिक विद्यालय हल्दूचौड़ 658 पुरुष-632 महिला में सर्वाधिक मतदाता हैं।जबकि कुष्ठ रोग आश्रम सरकारी भवन हाथीखाल में सबसे कम मतदाता हैं। जिनमें 35 पुरुष और 40 महिलाएं है। मतदेय स्थल राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवाड़खेड़ा में सर्वाधिक 32 दिव्यांग मतदाता और राजकीय प्राथमिक विद्यालय कटान नया गांव में सर्वाधिक 30 वरिष्ठ मतदाता हैं। मतदेय स्थल राजकीय प्राथमिक विद्यालय हल्दूचौड़ दीना सबसे अधिक 632 महिला मतदाता, पंडित पूर्णानंद राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धौलाखेड़ा में सर्वाधिक 666 पुरुष मतदाता है। मतदेय स्थल राजकीय प्राथमिक विद्यालय गांधी नगर बिन्दुखत्ता में 18-19 उम्र के सर्वाधिक 31 मतदाता हैं। कुष्ठ रोग आश्रम सरकारी भवन हाथीखाल 18-19 उम्र में सबसे कम 1 ही मतदाता है।
20-25 से उम्र के 160 सर्वाधिक मतदाता मतदेय स्थल राजकीय प्राथमिक विद्यालय हल्दूचौड़ दीना, जबकि सबसे कम 10मतदाता कुष्ठ रोग आश्रम सरकारी भवन हाथीखाल में हैं। बताया कि सुरक्षा दी दृष्टि से लालकुआं विधानसभा में 12 एफएसटी, 12 वीएसटी, 3 एसएसटी और 2 वीवीटी टीमों का नियुक्त की है।
जबकि हल्द्वानी में कुल मतदेय स्थल 183 हैं। जिनमें 155720, दिव्यांग 867, 85 साल से अधिक उम्र के 847 जबकि 7 अन्य मतदाता हैं। मतदेय स्थल 1357 सर्वाधिक मतदाता राजकीय प्राथमिक विद्यालय जवाहर ज्योति दमुवाढुगां में हैं और 82 सबसे कम मतदाता कुष्ठ रोग आश्रम धर्माशाला हल्द्वानी में है। मतदेय स्थल कुष्ठ रोग आश्रम धर्माशाला में सर्वाधिक 25 दिव्यांग और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बमौरी हल्द्वानी में सर्वाधिक 50 वरिष्ठ मतदाता हैं। मतदेय स्थल कुष्ठ रोग आश्रम धर्मशाला हल्द्वानी में सबसे कम 37 महिला मतदाता और राजकीय प्राथमिक विद्यालय जवाहर ज्योति दमुवाढुगां 668 में सर्वाधिक महिला मतादाता हैं। मतदेय स्थल कुष्ठ रोग आश्रम धर्माशाला हल्द्वानी में 45 सबसे कम पुरुष और राजकीय प्राथमिक विद्यालय जवाहर ज्योति दमुवाढुगां 689 सर्वाधिक पुरुष अपने मतदान का प्रयोग करेंगे।मोतीराम बाबूराम इंटर कालेज हल्द्वानी में 18-19 उम्र के सर्वाधिक 43 मतदाता जबकि रैन बसेरा स्थित नगर निगम इंटर कालेज काठगोदान उम्र में सबसे कम 02 ही मतदाता है। मतदेय स्थल मदरसा नैनीताल पब्लिक स्कूल इंद्रानगर में 20-25 से उम्र के 180 सर्वाधिक मतदाता जबकि सबसे कम कुष्ठ रोग आश्रम धर्मशाला हल्द्वानी में 14 मतदाता है। बताया कि 9 एफएसटी, 9 वीएसटी, 3 एसएसटी और 2 वीवीटी टीमों का नियुक्त की है। बैठक में एआरओ हल्द्वानी ए पी बाजपेई, लालकुआं एआरओ परितोष वर्मा, तहसीलदार सचिन, तहसीलदार मनीषा समेत राजनैतिक दलों के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page