कुमाऊँ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (कूटा) नैनीताल ने CM पुष्कर सिंह धामी को भेजा ज्ञापन

ख़बर शेयर करें

कुमाऊँ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (कूटा) नैनीताल ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजकर विश्विद्यालयों तथा महविद्यालयों में कार्यरत संविदा/गेस्ट प्राध्यापकों का न्यूनतम वेतन मान विश्विद्यालय अनुदान आयोग भारत सरकार के दिशनिर्देशों के अनुसार 50000प्रतिमाह करने का निवेदन किया है ,हाल ही में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा भी वहा कार्यरत संविदा /गेस्ट प्राध्यापकों का वेतन सहायक प्राध्यापक के न्यूनतम वेतनमान के बराबर रुपए 57700 किया है। मुख्यमंत्री द्वारा हाल ही में माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत अतिथि शिक्षकें का मानदेय में वृद्धि की है जिससे उच्च शिक्षा के संविदा/गेस्ट शिक्षकों को भी उम्मीद बड़ी है।कूटा ने मुख्यमंत्री जी से ये भी निवेदन किया है की जो प्राध्यापक उच्च शिक्षा में 5वर्षों से अधिक से काम कर रहे हैं उनको भी समायोजित किया जाए।

कूटा की तरफ प्रो. ललित तिवारी, डॉ.विजय कुमार, डॉ.सुहैल जावेद, डॉ.दीपिका गोस्वामी, डॉ.दीपक कुमार, डॉ.पैनी जोशी, डॉ.प्रदीप कुमार,
. डॉ.सीमा चौहान, डॉ.गगन होती, डॉ.रीतेश साह इत्यादि शामिल रहें।

You cannot copy content of this page