लालकुआं एसएसटी टीम ने चैकिंग के दौरान वाहन पिकअप से बरामद किये लाखों रुपयों की खेप


आज मंगलवार 1 फरवरी को लालकुआ कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत आगामी विधानसभा निर्वाचन 2022 व आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत चैकिंग के दौरान एसएसटी टीम कार रोड बिंदुखत्ता लालकुआं नैनीताल के प्रभारी दीप चंद्र सनवाल व एसआई दिलीप कुमार थाना लालकुआं की संयुक्त टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान एक पिकअप वाहन संख्या UK06CA0737 के चालक रिजवान अहमद पुत्र मोहम्मद उमर निवासी बहेड़ी उत्तर प्रदेश के कब्जे से रु1,91,350 बरामद किए गए पूछताछ के दौरान वाहन चालक उक्त धनराशि के संबंध में कोई संतुष्ट जवाब व वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका जिन्हें आदर्श आचार संहिता के नियमानुसार ₹50,000 से अधिक अवैध रूप से कब्जे में रखने परिवहन कर उल्लंघन करने पर उक्त धनराशि को कब्जे लेकर कोषागार हल्द्वानी में जमा कराया जा रहा है।
इन एसएसटी टीम में दीपचंद्र सनवाल, एसआई दिलीप कुमार लालकुआं, फॉरेस्टर महेश डसीला, फॉरेस्टर मदन चौहान, का0 महावीर प्रसाद, महिला का0 जया राणा, HG श्याम सुंदर, HG गणेश पांडे, वीडियोग्राफर कीर्ति बल्लव द्वारा उचित कार्यवाही की गई।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 वॉट्स्ऐप पर समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक-फॉलो करें
👉 हमारे मोबाइल न० 7017197436 को अपने ग्रुप में जोड़ कर आप भी पा सकते है ताज़ा खबरों का लाभ
👉 विज्ञापन लगवाने के लिए संपर्क करें

समाचार UK उत्तराखंड तथा देश विदेश की ताज़ा खबरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है जो ख़बरों को जन-जन तक प्रसारित करने का प्रयासबद्ध है।