उत्तराखंड शासन की ओर से जारी SOP में नाईट कर्फ्यू और स्कूल खोलने को लेकर आया आदेश

ख़बर शेयर करें

देहरादून – उत्तराखंड शासन की ओर से जारी SOP में नाईट कर्फ्यू अब रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा। इसके साथ विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को ध्यान में रखते हुए 11 फरवरी तक राजनीतिक रैलियां, धरना-प्रदर्शन आदि कार्यक्रमों पर लगी रहेगी रोक। हालांकि राजनीतिक दलों के कार्यालय अथवा समारोह स्थल के भीतर और खुले मैदान में भीड़ के मानक को बढ़ाया गया। इंडोर बैठकों में अब 300 के बजाए 500 लोग या सभाकक्ष की क्षमता के 50 प्रतिशत लोग शामिल हो सकेंगे। उत्तराखंड में सोमवार (31 जनवरी) से 10 से 12 वीं तक की कक्षाएं एक बार फिर से शुरू हो जाएंगी। पहली से नवीं तक की कक्षाएं फिलहाल पूर्व की तरह बंद रहेंगी। इनमें ऑनलाइन माध्यम से ही पढ़ाई जारी रखी जाएगी। अपर माध्यमिक शिक्षा निदेशक एसपी खाली ने कहा कि, सभी सीईओ को इस बाबत निर्देश दे दिए गए हैं।

You cannot copy content of this page