प्रकृति को समर्पित उत्तराखण्ड के लोकपर्व हरेला पर्व

ख़बर शेयर करें

प्रकृति को समर्पित उत्तराखण्ड के लोकपर्व हरेला पर्व पर आज नैनीताल ताईक्वोंडो क्लब के सचिव श्री विनोद कुमार वैद्य के नेतृत्व में माननीय भारत सरकार रक्षा व पर्यटन मंत्री अजय भट्ट जी (सांसद) के सांसद प्रतिनिधि व हमारे क्लब के संरक्षक बड़े भाई प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री गोपाल सिंह रावत जी मुख्यातिथि द्वारा सूखाताल चर्च स्थित क्षेत्र में तिमिल, पांगर व बाज़ के पेड़ लगाकर हरेला पर्व बनाया गया। पेड़ो की उपलब्धता के लिए विशेष धन्यवाद भाजपा नगर अध्यक्ष श्री आनन्द सिंह बिष्ट जी का। वृक्षारोपण में क्लब के अध्यक्ष विश्वकेतु वैद्य, विनोद कुमार,विभोर भट्ट, खुशी भट्ट,गुंजा बिष्ट, अरनव ,वंश ,त्रिशिखा, वैभव व नज़र खान आदि उपस्थित रहे। वंश कुमार सबसे कम उम्र 4.5 (साढ़े चार) के द्वारा जीवन का प्रथम पेड़ द्वारा शुरुआत की गई।

You cannot copy content of this page