यूजीसी मानव संसाधन विकास केंद्र कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल

ख़बर शेयर करें

नैनीताल संपन्नता, हरियाली और पर्यावरण संरक्षण को समर्पित उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला के अवसर पर यूजीसी मानव संसाधन विकास केंद्र कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के तत्वाधान में चल रहे ऑनलाइन फैकल्टी इंडक्शन प्रोग्राम में देशभर के 11 राज्यों के 72 प्रतिभागियों द्वारा अपने अपने निवास स्थान पर वृक्षारोपण किया गया। प्रकृति के संरक्षण और संवर्धन की दिशा में हमारी सांस्कृतिक धरोहर और परंपरा के प्रतीक हरेला को मनाने के लिए समस्त प्रतिभागियों को इस अवसर पर वृक्षारोपण करने के लिए आवाहन किया गया और उत्तराखंड की इस लोक परंपरा को पूरे देश में प्रचारित प्रसारित करते हुए उत्तराखंड की परंपराओं को देश के विभिन्न भागों में अपने प्रतिभागियों के माध्यम से आगे बढ़ाने का प्रयास किया गया। इस अवसर पर पश्चिम बंगाल उत्तराखंड महाराष्ट्र मध्य प्रदेश गुजरात छत्तीसगढ़ हरियाणा सिक्किम चंडीगढ़ उत्तर प्रदेश और राजस्थान के 72 प्रतिभागियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। प्रतिभागियों द्वारा पौधारोपण करने की फोटोग्राफ ऑनलाइन माध्यम से प्रेषित की गई। साथ ही केंद्र की निदेशक प्रोफेसर दिव्या उपाध्याय जोशी सहायक निदेशक व कार्यक्रम समन्वयक डॉ रीतेश साह इंद्र सिंह नेगी दशरथ सिंह बिष्ट अरविंद सिंह जतिन सिंह कैलाश जोशी आदि के द्वारा हरमिटेज परिसर में भी वृक्षारोपण किया गया।

You cannot copy content of this page