नैनीताल जिला बार एसोसिएशन ने स्टाम्प विक्रेताओं द्वारा अधिक शुल्क लेने पर व्यक्त की नाराजगी

ख़बर शेयर करें

नैनिताल। स्टाम्प विक्रेताओं द्वारा अधिवक्ताओं व वादकारियों से अधिक शुल्क वसूलने पर जिला बार एसोसिएशन ने कड़ा रुख अपनाया है बार पदाधिकारियों ने गुरुवार को जिलाधिकारी को दिये शिकायती पत्र देते हुवे कहा कि अधिवक्ताओं व वादकारियों सहित सामान्यजन को छोटी छोटी राशि के न्याय शुल्क स्टाम्प पेपर की आवश्यकता पड़ती है जो जिला न्यायालय में परिसर में उपलब्ध नही है ऐसे में अधिवक्ता व वादकारि न्याय शुल्क व स्टाम्प पेपर नैनिताल कलेक्ट्रेट परिसर स्तिथ स्टाम्प विक्रेताओं से लेते है लेकिन बार के संज्ञान में आया है कतिपय कुछ स्टाम्प विक्रेता जिनमे अधिकांश महिलाएं अधिक शुल्क लेकर न्याय-शुल्क व स्टाम्प पेपर बेच रही है जो अनुसूचित व अव्यवहारिक है जिसपर जिला बार ने अधिक शुल्क वसूलने वाले स्टांप विक्रेताओं के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने मांग जिलाधिकारी से करी है।इस दौरान जिला बार एसोसिएशन के अध्य्क्ष नीरज साह सचिव दीपक रूवाली उपाध्यक्ष संजय सुयाल तरुण चंद्रा किरन आर्य उमेश कांडपाल शिवांशु जोशी मनीष कांडपाल गंगा सिंह बोरा राजेश त्रिपाठी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे

You cannot copy content of this page