राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई डीएसबी परिसर नैनीताल द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस मनाया धूमधाम से



राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई डीएसबी परिसर नैनीताल द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस आज 24 सितंबर 2021 को धूमधाम से मनाया गया l इस कार्यक्रम में डीएसबी परिसर के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी तथा प्रभारी डॉ सहराज अली ,डॉ ललित मोहन, तथा डॉ विजय कुमार, समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के साथ-साथ डीएसबी परिसर में पंजीकृत राष्ट्रीय स्वयं सेवकों ने प्रतिभाग किया कार्यक्रम में डॉ सहराजअली द्वारा विद्यार्थियों को समाज की सेवा के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण पर प्रकाश डाला गया। डॉ ललित मोहन ने इस अवसर पर बताया की स्वयंसेवकों को उन सभी कर्तव्यों का पालन करना चाहिए तथा अन्य को भी पालन करने के लिए प्रेरित करना चाहिए जो कर्तव्य समाज के विकास के लिए आवश्यक है। समन्वयक डॉ विजय कुमार द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना के लक्ष्य उसके उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना में लगाए जाने वाले नियमित शिविर, विशेष शिविर के विषय में स्वयंसेवकों को बताया इसके साथ ही समाज में राष्ट्रीय सेवा योजना का स्वयंसेवक की भूमिका पर प्रकाश डाला। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने अपने विचार रखे इसके पश्चात सभी राष्ट्रीय स्वयंसेवक कार्यक्रम अधिकारियों के निर्देशन में डीएसबी परिसर के सभी विभागों के साथ-साथ पूरे परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया तथा अन्य विद्यार्थियों को कोविड-19 का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 वॉट्स्ऐप पर समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक-फॉलो करें
👉 हमारे मोबाइल न० 7017197436 को अपने ग्रुप में जोड़ कर आप भी पा सकते है ताज़ा खबरों का लाभ
👉 विज्ञापन लगवाने के लिए संपर्क करें

समाचार UK उत्तराखंड तथा देश विदेश की ताज़ा खबरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है जो ख़बरों को जन-जन तक प्रसारित करने का प्रयासबद्ध है।