भारतीय सेना की कॉंगो ब्रिगेड की रानीखेत बटालियन द्वारा नैनीताल में आजादी के अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर कुमाऊॅ क्षेत्र में स्वस्थ,स्वच्छ एवं समृद्ध भारत प्रोग्राम का किया उद्घाटन

ख़बर शेयर करें

नैनीताल –  भारतीय सेना की कॉंगो ब्रिगेड की रानीखेत बटालियन द्वारा शुक्रवार को नैनीताल जिले में आजादी के अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर कुमाऊॅ क्षेत्र में स्वस्थ, स्वच्छ एवं समृद्ध भारत प्रोग्राम का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर भारतीय सेना तथा नैनीताल जिले के नागरिक प्रशासन के विभिन्न गणमान्य व्यक्ति जिनमें मैजर जनरल चरणजीत सिंह देवगन, युद्ध सेवा मेडल जनरल अफसर कमांडिंग गरूड़ डिवीजन, ब्रिगेडियर ब्रिजेश कुमार अवस्थी, कर्नल अमित सैनी और अन्य गणमान्य अतिथिगण उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में स्वस्थ, स्वच्छ एवं समृद्ध भारत के बारे में जागरूकता फेलाना है। इस कार्यक्रम में भारतीय सेना के प्रतिभागियों, एनसीसी कैडेट और स्थानीय स्कूल के बच्चों ने अपने प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की शुरूआत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुई और इसके बाद बाइक और साइकिल रैली को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया गया। आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में जागरूकता फेलाने के लिए एनसीसी कैडेटों ने रोड पर मार्च किया। रोईंग, कयाकिंग और सेलिंग जैसे साहसिक गतिविधियों को बोट हाउस क्लब से हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया गया। पूरे कार्यक्रम को जोशीला और मनोरंजक बनाने के लिए डोगरा बटालियान के पाइप बैण्ड द्वारा देशभक्ति धुन बजाया गया। साहसिक गतिविधियों में भाग लेने वाले विजेताओं को मुख्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 वॉट्स्ऐप पर समाचार ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक-फॉलो करें

👉 हमारे मोबाइल न० 7017197436 को अपने ग्रुप में जोड़ कर आप भी पा सकते है ताज़ा खबरों का लाभ

👉 विज्ञापन लगवाने के लिए संपर्क करें

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page