नेहरू युवा केन्द्र नैनीताल,युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जिला युवा अधिकारी ने गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया श्रद्धासुमन अर्पित

ख़बर शेयर करें

नैनीताल 02 अक्टूबर 2021 नेहरू युवा केन्द्र नैनीताल, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कार्यालय परिसर सुश्री डाल्बी तेवतिया जिला युवा अधिकारी द्वारा
प्रातः 8 बजे ध्वजारोहण एवं गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माक्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये गये। इस अवसर श्रीमती सावित्री सनवाल, निशा सिद्विकी, श्वेता अधिकारी, खडक सिंह बिष्ट आदि उपस्थित थे। इसके उपरान्त विकास खण्ड हल्द्वानी के ग्राम इन्द्रानगर में स्वच्छ भारत कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री लाल चन्द्र सिंह, चेयरमैन नगर पंचायत लालकुआ द्वारा नेहरू युवा केन्द्र के युवाओ/स्वयं सेवको को सम्बोधित करते हुये जनपद के प्रत्येक ग्राम को प्लास्टिक मुक्त व स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने हेतु स्थानीय जन मानस से सहयोग की अपील की गयी, उन्होने नेहरू युवा केन्द्र के इस प्रयास की सराहना की तथा युवाओ द्वारा एकत्र प्लास्टिक को डिस्पोजल हेतु यथास्थान पहुँचाने हेतु वाहन उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान की गयी। इससे पूर्व कार्यक्रम के सभी अतिथियो एवं प्रतिभागियो का स्वागत करते हुऐ नेहरू युवा केन्द्र नैनाताल की जिला युवा अधिकारी सुश्री डॉल्वी तेवतिया ने अवगत कराया कि नेहरू युवा केन्द्र संगठन, द्वारा पूरे देश के 744 जिलो में स्वच्छ भारत कार्यक्रम का आयोजन 01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के मध्य किया जा रहा है। इसके तहत जनपद नैनाताल के ग्रामीण अंचलो में गठित 543 युवा मंण्डलो के माध्यम से प्रति युवा क्लब 30 कि0ग्रा0 सिगल प्लाटिक सग्रहण करने का लक्ष्य रखा गया है। तथा सिगल यूज प्लाटिक से पर्यावरण को होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से युवाओ को अवगत कराया गया। इसके उपरान्त इन्द्रानगर प्रथम, कार रोड एवं विकासपुरी तक 75 युवाओ द्वारा प्लोग स्न के माध्यम से लगभग 50 किलोग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक का संग्रहण किया गया। कार्यक्रम में श्री बलवन्त सिंह दानू, अध्यक्ष, दानू ईण्टर कालेज इन्द्रानगर, श्री खिलाप सिह अध्यक्ष भूतपूर्व सैनिक संगठन, श्री प्रकाश चन्द्र पाठक प्रधानायार्य, डा0 चन्द्र सिंह दानू द्वारा युवाओ का मार्गदर्शन करते हुऐ स्वच्छ भारत कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र को सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया। नेहरू युवा केन्द्र एवं राष्ट्रीय सेवा योजना 50 युवा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री हरगोबिन्द सिंह मेहरा, कार्यक्रम सुपरवाईजर एवं
श्री गोबिन्द सिंह जेठा सहायक अध्यापक द्वारा किया गया।

Ad Ad

You cannot copy content of this page