राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा मे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस

ख़बर शेयर करें

शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा (धारमंडल) टिहरी गढ़वाल मे प्रभारी प्राचार्य डॉ० अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता मे राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य डॉ० सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया तत्पश्चात प्राध्यापको, कर्मचारियो एवं छात्र-छात्राओ द्वारा सरस्वती वंदना तथा राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य गीत गायन किया गया। प्रभारी प्राचार्य डॉ० सिंह ने स्वयं सेवको को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना से हमे जीवन मे समाज सेवा तथा राष्ट्र सेवा निस्वार्थ भाव से करने की प्रेरणा मिलती है। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ० आराधना बंधानी ने राष्ट्रीय सेवा योजना के इतिहास एवं उद्देश्यों के बारे मे विस्तृत रूप से बताया। विद्यालय के बी०ए० प्रथम वर्ष के छात्र श्री अमित चंद्र द्वारा भाषण तथा लोकगीत प्रस्तुत किया गया। हिमांशु नेगी बी०एस-सी० प्रथम वर्ष ने अपने भाषण मे बताया कि हमे स्वयं मे परिवर्तन लाना जरूरी है। इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ० अजय कुमार,श्री अमित कुमार सिंह, श्रीमती सीमा, श्रीमती कृतिका, डॉ० बिशन लाल, डॉ० प्रमोद सिंह रावत, डॉ० नेपाल सिंह, डॉ० राकेश रतूड़ी, श्री सी० एस० कठायत, श्री अनुपम रावत ने अपने विचार रखे। इस कार्यक्रम मे समस्त प्राध्यापको, कर्मचारियो एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम का संचालन वनस्पति विज्ञान के डॉ० भरत गिरी गोसाई द्वारा किया गया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 वॉट्स्ऐप पर समाचार ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक-फॉलो करें

👉 हमारे मोबाइल न० 7017197436 को अपने ग्रुप में जोड़ कर आप भी पा सकते है ताज़ा खबरों का लाभ

👉 विज्ञापन लगवाने के लिए संपर्क करें

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page