नेहरू युवा केंद्र नैनीताल युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा नशीली दवाओं की लत और मादक द्रव्यों के सेवन पर हुआ जागरूकता कार्यशाला का आयोजन
नेहरू युवा केंद्र नैनीताल, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा नशीली दवाओं की लत और मादक द्रव्यों के सेवन पर जागरूकता कार्यशाला कार्यक्रम लाल कुआं के दानू इंटर कॉलेज में आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लाल कुआं विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट रहे। मुख्य वक्ता डॉ अजय दीक्षित, चिकित्साध्यक्ष, स्वास्थ्य विभाग, हंस फाउंडेशन से डॉ राजेंद्र कुमार, पुलिस विभाग से प्रतिनिधि ऐ एस आई श्री सती एवं दानू इंटर कॉलेज से प्रबंधक डॉ चंद्र सिंह दानू एवं प्रधानाचार्य रहे। कार्यक्रम में 100 से अधिक युवा मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने कार्यक्रम के विषय में युवाओं को जानकारी दी और नशे के दुष्ट प्रभावों के बारे में जानकारी दी।
जिला युवा अधिकारी ने कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथि एवं प्रतिभागियों द्वारा नशा मुक्ति की शपथ ली तथा हस्ताक्षर अभियान में प्रतिभाग किया।