कुमाऊँ विश्वविद्यालय से सम्बद्ध परिसर महाविद्यालय/संस्थान के विद्यार्थियों लिए आया नया अपडेट

ख़बर शेयर करें

एतदद्वारा कुमाऊँ विश्वविद्यालय से सम्बद्ध परिसर महाविद्यालय/संस्थान के विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि विश्वविद्यालय की वर्ष 2021 की रपेशल बैक परीक्षा के आवेदन हेतु विश्वविद्यालय पोर्टल दिनांक 30 दिसम्बर 2021 से 10 जनवरी 2022 तक खोला जा रहा है। कुमाऊँ विश्वविद्यालय से सम्बद्ध परिसर/महाविद्यालय/संस्थान के विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 30 दिसम्बर 2021 से 10 जनवरी 2022 तक अपने उक्त सन्दर्भित
सेमेस्टर स्पेशल बैक का परीक्षा आवेदन शुल्क एवं परीक्षा आवेदन पत्र उपरोक्तानुसार विश्वविद्यालय की वैबसाईट पर भरना सुनिश्चित करेंगे। अन्यथा की स्थिति में किसी भी दशा में उक्त तिथि के उपरान्त विद्यार्थी सम्बन्धित सेमेस्टर स्पेशल बैक परीक्षा 2021 हेतु अर्ह नहीं होंगे। जिन विद्यार्थियों द्वारा अद्यतन स्नातक सम सेमेस्टर वर्ष 2021 (द्वितीय एवं चतुर्थ), स्नातकोत्तर (द्वितीय सेमेस्टर) एवं सम सेमेस्टर व्यवसायिक पाठ्यक्रम (जहाँ लागू हो) के परीक्षा आवेदन पत्र /परीक्षा शुल्क आनलाईन माध्यम से वि0वि0 पोर्टल पर जमा नहीं किया गया है। ऐसे समस्त विद्यार्थियों हेतु विश्वविद्यालय द्वारा छात्रहित में अन्तिम अवसर प्रदान किया जा रहा है। जिस कारण वि०वि० पोर्टल को 02 दिनों हेतु सम्बन्धित सेमेस्टर के निर्धारित शुल्क के साथ रू0 500/- विलम्ब शुल्क सहित दिनांक 30 दिसम्बर 2021 एवं 31 दिसम्बर 2021 को खोला जा रहा है। कुमाऊँ विश्वविद्यालय से सम्बद्ध परिसर महाविद्यालय/संस्थान के विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि उपरोक्त दिनांक 30 एवं 31 दिसम्बर 2021 तक अपने सेमेस्टर के परीक्षा आवेदन शुल्क एवं परीक्षा आवेदन पत्र उपरोक्तानुसार जमा कर लें। अन्यथा की स्थिति में किसी भी दशा में उक्त दिनांक के उपरान्त विद्यार्थी सम्बन्धित सेमेस्टर हेतु अर्ह नहीं होंगे।

Ad Ad

You cannot copy content of this page