ऑल सेंट्स कॉलेज में न्यूजीलैंड की संस्था ने आयोजित की कार्यशाला

ख़बर शेयर करें

नैनीताल के प्रतिष्ठित विद्यालय में न्यू जीलैंड की मार्गेआ एजुकेशनल कंसल्टेंसी द्वारा सोनरीसा टीचर एक्सपीरियंस वर्कशॉप आयोजित की गई।

छात्राओं की प्रगति के प्रति समर्पित ऑल सेंट्स कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती किरन जरमाया के दिशा निर्देशन में आयोजित इस कार्यशाला में सभी शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग कर निरंतर प्रगतिशील एवं उद्विकासी टेक्नोलॉजी के माध्यम से नवीन शिखा नीति 2020 को कार्यान्वित करने के गुर सीखे।

तीन दिनों तक चली इस कार्यशाला का संचालन ऑल सेंट्स की पूर्व छात्रा और वर्तमान में न्यू जीलैंड की मार्गेआ एजुकेशनल कंसल्टेंसी की निर्देशक अलीटा चॉफ्फिन द्वारा किया गया।

कार्यशाला में सभी शिक्षकों के साथ साथ कक्षा 11 और 12 की छात्राओं को गणितीय एवं कंप्यूटेशनल थिंकिंग के माध्यम से चरणवार निर्देशों के अनुसार प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स का ज्ञान सांझा कराया गया।

इसके अलावा सभी को द्विआधारी संख्या पद्धति, फिब्नाची संख्या पद्धति और फ्रैक्ट्रल संख्याओं के माध्यम से शिक्षण और अधिगम को सुगम बनाने के तरीके विनिमय किए गए।

साथ ही नवीन शिक्षा नीति के अनुसार प्रायोगिक शिक्षण और अधिगम पर भी बल दिया गया। इसके अलावा परिवर्तनकारी आंकलन व निरंतर व्यवसायिक विकास को दैनिक पाठ योजना और शिक्षण सामग्री में सम्मिलित कर कक्षा में परिपालन करने के गुर भी सिखाए गए। शिक्षा नीति के सभी बिंदुओं को सफलतापूर्वक क्रियान्वित करने के लिए चार स्तरीय पद्धति पर भी चर्चा की गई और बताया गया कि किस प्रकार इनसेप्टिव, ट्रांसिएंट, स्टेबल और डायनामिक इवोल्यूशन से शिक्षण को चरम शिखर पर पहुंचाया जा सकता है।

मार्गेआ एजुकेशनल कंसल्टेंसी न्यूजीलैंड, यूनाइटेड किंगडम, उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात, महाराष्ट्र, ओरिसा और पश्चिम बंगाल और दिल्ली के साथ साथ उत्तराखंड में सोनरिसा लर्निंग सेंटर्स स्थापित कर चुकी है।

इस कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षा नीति के स्तंभ – अवसर, बराबरी की हिस्सेदारी, गुणवत्ता, सामर्थ्य और उत्तरदायित्व के अनुसार शिक्षण प्रतिमान की योजना से शैक्षणिक सामग्री को आकार देने के साथ साथ शिक्षण सम्बन्धी व्यवस्था को मजबूत करना है।

You cannot copy content of this page